रिपोर्ट:अंजनी अवस्थी
रामनगर बाराबंकी।जनपद बाराबंकी की रामनगर तहसील अंतर्गत विकासखंड सूरतगंज के साधन सहकारी समिति लिमिटेड मधवा जलालपुर में चल रहे गेहूं क्रय केंद्र पर किसान सुंदरलाल पुत्र चेतराम निवासी ग्राम करमुल्लापुर से क्रय केंद्र स्थल पर गेहूं क्रय किया गया । क्रय केंद्र पर गेहूं लाने वाले यह प्रथम किसान थे ।इस उपलक्ष्य में गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी /समिति सचिव श्रीकांत वर्मा तथा सभापति दिनेश कुमार सिंह भदौरिया द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। सचिव श्रीकांत वर्मा ने क्षेत्र के किसानों से कहा कि किसान गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं देने के लिए अपना पंजीकरण करा लें तथा रामनगर तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों में चल रहे सरकारी क्रय केंद्रों पर ही दाम पर गेहूं बिक्री करें। बाजारों में औने पौने दामों में जल्दबाजी में किसान गेहूं बेच लेते हैं जिससे उनको काफी नुकसान उठाना पड़ता है। सचिव श्रीकांत वर्मा ने क्षेत्र के किसानों से गेहूं क्रय केंद्र पर ही गेहूं बेचने की अपील की।