रिपोर्ट/विवेक शुक्ला

रामनगर (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव में रविवार सुबह महिला के साथ लूट व मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई। छत पर बने शौचालय में गई महिला को दो नकाबपोश बदमाशों ने पकड़ लिया और अंदर बंद कर पीटा। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बदमाश उसके कान का झाला लूटकर फरार हो गए।जुरौंडा निवासी केपी सिंह की बहू रेनू सुबह करीब पौने आठ बजे शौचालय गई थी। इसी दौरान पहले से छत पर मौजूद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। महिला ने साहस दिखाते हुए ईंट फेंकी और शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग निकले। घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।सूचना पर क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत व कोतवाल अनिल पांडेय मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिल गई है, जांच जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।































