रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )
जनपद के कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद में संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में इन चिकित्सा पद्धतियों के अंतर्गत संचालित योजनाओं, शिविरों एवं चिकित्सालयों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई तथा गुणवत्ता एवं विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की ओपीडी की जानकारी ली और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा भी लिया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबीना नाज अंसारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 18 होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं, जिनमें 11 चिकित्साधिकारी कार्यरत हैं। दो चिकित्सालयों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और शेष धनराशि हेतु निदेशक आयुष को मांग पत्र भेजा जा चुका है।
डॉ. अंसारी ने यह भी बताया कि चिकित्सा अधिकारी विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण जनता को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि होम्योपैथिक चिकित्सकों के अटैचमेंट एवं पदस्थापन का अधिकार जिलाधिकारी स्तर पर दिए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही, पिछले तीन वर्षों की औषधि खरीद-बिक्री व वितरण की जांच अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से कराने के निर्देश दिए।
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य केंद्रों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने वहां की ओपीडी, सेवाओं और औषधियों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि वेलनेस सेंटर्स पर आवश्यक जांच सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेलनेस सेंटर्स की सेवाओं की जानकारी वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रसारित की जाए और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने हेतु अभी से व्यापक तैयारी सुनिश्चित की जाए।