Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
“जहाँ मैदान में जज्बा हो, वहाँ विधायक भी खिलाड़ी बन जाए” – हैदरगढ़ में खेलों के संग समाजसेवा की मिसाल बने विधायक दिनेश रावत Firing between lawyers Kaiserbagh intersection Lucknow Two Injured KGMU Admitted | लखनऊ के कैसरबाग तिराहे पर अधिवक्ताओं में फायरिंग: दो को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में हंगामा; छह महीने पुरानी रंजिश में डब्बू सिंह और साकिब के बीच फिर भिड़ंत – Lucknow News जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने दिए औषधि वितरण और भंडारण की जांच के निर्देश रेलवे ट्रैक के पास उठीं आग की भयंकर लपटें, मची खलबली, ट्रेनें रोकीं सपा नेता बोले– ‘मैं बेगुनाह हूँ’, युवक पर जानलेवा हमला, छह पर केस दर्ज विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण।
[post-views]

योग दिवस पर बोले डीएम– योग सिर्फ क्रिया नहीं, जनस्वास्थ्य की दिशा है, जानिए बैठक में और क्या कहा

रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )

जनपद में आयुष चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक बेहतर, सुलभ एवं समग्र रूप से पहुंचनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष सेवाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। बैठक में ‘आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर बल दिया गया। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों और संसाधन प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई।

ओपीडी सेवाओं की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने, आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर्स पर जांच व औषधि वितरण की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा सैम-मैम श्रेणी के बच्चों हेतु विशेष औषधि कैंप की योजना बनाई गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को भव्य और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाया जाए। इसके लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ की जाएं।

Loading

अन्य खबरे

Firing between lawyers Kaiserbagh intersection Lucknow Two Injured KGMU Admitted | लखनऊ के कैसरबाग तिराहे पर अधिवक्ताओं में फायरिंग: दो को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में हंगामा; छह महीने पुरानी रंजिश में डब्बू सिंह और साकिब के बीच फिर भिड़ंत – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1820364
Total Visitors
error: Content is protected !!