रिपोर्ट रोचक अग्निहोत्री (शाहजहांपुर )
जनपद में आयुष चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के अंतर्गत संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक बेहतर, सुलभ एवं समग्र रूप से पहुंचनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष सेवाओं को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। बैठक में ‘आयुष आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर बल दिया गया। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों और संसाधन प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई।
ओपीडी सेवाओं की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने, आयुर्वेदिक वेलनेस सेंटर्स पर जांच व औषधि वितरण की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा सैम-मैम श्रेणी के बच्चों हेतु विशेष औषधि कैंप की योजना बनाई गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को भव्य और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाया जाए। इसके लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ की जाएं।