| कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर के गोविंदनगर इलाके में स्थित एक घी गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फजलगंज फायर स्टेशन से 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
गोदाम में धुएं के कारण विजिबिलिटी शून्य होने से दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग की भयावहता को देखते हुए किदवईनगर और जाजमऊ फायर स्टेशन से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। कुल 5 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
फायर टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर गोदाम के अंदर से 3 एलपीजी सिलेंडर भी निकाले, जिन्हें पानी से ठंडा कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आसपास के रहवासियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी कर्नलगंज, नरवल ने भी इस ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और मीडियाकर्मियों ने फायर विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की।