बृजेश कुमार| महराजगंज27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![हाइवे साइड कार में शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/813fd6d7-4f7c-40a0-8170-20d31fbdc95f_1738942127188.jpg)
हाइवे साइड कार में शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई।
महराजगंज में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और वाहनों को बार बनाने वालों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कार-ओ-बार’ शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक चले इस अभियान में शराब की दुकानों के बाहर और गाड़ियों में नशा करने वालों को पकड़ा गया।
पुलिस की कई टीमों ने जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, शराब की दुकानों और हाईवे किनारे खड़े वाहनों की जांच की। पकड़े गए लोगों को थानों में लाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने से महिलाओं और आम नागरिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है। साथ ही, नशे में वाहन चलाने से होने वाले सड़क हादसों को भी रोका जा सकेगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/f8b288cd-5186-4b25-b064-45baf3cc8e4f_1738942127188.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/827fb6b4-469a-4d53-9e44-f090b962e7b8_1738942127188.jpg)
पुलिस ने ऐसी गतिविधियों की निगरानी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9454402465 जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर नशेबाजी करता हुआ दिखे या शराब के ठेकों के बाहर आपत्तिजनक गतिविधियां हों, तो तुरंत सूचना दें। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और नशे के कारण कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।