Rakesh pachauri | मथुरा49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयवीर और शिवम सिंह के रूप में हुई है, जो प्रतापगढ़ संगम कुंडा के रहने वाले थे।
घटना फरह थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की है। दोनों भाई चंडीगढ़ से एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से प्रतापगढ़ लौट रहे थे। टोल प्लाजा के पास चाय पीने के लिए रुके थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पीछे से आ रहे उनके बहनोई ने यह दर्दनाक दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
परिजनों ने बताया कि दोनों भाई पढ़ाई कर रहे थे। दो-दो बेटों की एक साथ मौत से पिता जसवंत सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।