Himanshu Tiwari | कानपुर49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/6c044335-294c-4ac0-8672-c075db334ea0_1738939269108.jpg)
सेन पश्चिम पारा में एक किराना दुकान से चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। तौधकपुर रोड स्थित धीरज कोल्ड ड्रिंक शॉप से चोरों ने रात के समय दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपये का माल पार कर दिया।
दुकान के मालिक धीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वे रात में दुकान बंद करके अपने सिद्धार्थ नगर स्थित घर चले गए थे। चोरों ने इस दौरान दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 10 हजार रुपये की नकदी के साथ-साथ सिगरेट और मसालों के डब्बे चुरा लिए। चोरी किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही सेन पश्चिम पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संभावित सुराग जुटा रही है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/72196427-c3ed-42cd-85df-bf2adfa0570f_1738939261215.jpg)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/b3ca1640-dd6a-4c27-8444-d82fcc8fc985_1738939261214.jpg)