प्रयागराज36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/comp-113_1738934293.gif)
महाकुंभ में पागल बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे एक युवक को बाबा ने खींच कर थप्पड़ जड़ दिया। युवक ने कहा- मैं मीडियाकर्मी हूं, मार क्यों रहे हो। इसके बाद युवक ने पुलिस से शिकायत की। मेला कोतवाली पुलिस ने बाबा को मेले से भगा दिया।
सेक्टर- 19 और 20 में बाबा पहले भी पुलिस, वकील, पत्रकार, विदेशी टूरिस्ट और महिला पर हमला कर चुका है। 3 फरवरी को इस बाबा ने एक पुलिसकर्मी को भी पीट दिया था। मेला कोतवाली पुलिस का कहना है कि बाबा मानसिक रूप से से सही नहीं है। इसलिए जेल नहीं भेजा गया, सिर्फ मेले से भगा दिया गया है। पागल बाबा का वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें…
खबरें और भी हैं…