आजमगढ़ में तीन लुटेरों को किया गया गिरफ्तार.
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने की पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात कंप्यूटर टेबलेट और 26000 से अधिक रुपए
.
इस मामले में पीड़िता मंजू सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कंप्यूटर प्रिंटर और सामान की चोरी कर ली गई। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जब मामले की विवेचना शुरू की तो इस चोरी की घटना में कई आरोपियों के नाम सामने है। इसके बाद पॉलिसी इन आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसी क्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
![आजमगढ़ में चोरों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते एसपी ग्रामीण चिराग जैन।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/07/1000649602_1738936218.jpg)
आजमगढ़ में चोरों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते एसपी ग्रामीण चिराग जैन।
घर में घुसकर करते थे चोरी गलवाकर बेंच देते थे आभूषण
इस मामले में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त सूरज रविशंकर और बृजेश ने बताया कि हम लोग घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे उसके बाद जो भी आभूषण मिलते थे उन्हें सुनारों के यहां बेंच देते थे। और जो भी पैसा मिला करता था उसे आपस में बांट लिया करते थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में यह भी जानकारी जुटा जा रही कि कौन-कौन लोग हैं जो इन चोरों के समान को खरीदने हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में सूरज पर गैंगस्टर सहित 19 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि सोनू वर्मा पर नव गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बृजेश कुमार पटेल पर 7 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह आरोपी आजमगढ़ मऊ बलिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस आरोपियों को न्यायालय भेज रही जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना कर उपयोग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।