Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News A headless body of a girl was found in Gorakhpur | गोरखपुर में युवती की सिर कटी लाश मिली: हत्या कर फेंका गया शव, पहचान करने में जुटी पुलिस – Gorakhpur News
[post-views]

Temperature dropped by 14 degrees amid cold winds in Sambhal | संभल में ठंडी हवाओं के बीच 14 डिग्री गिरा तापमान: दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास, बदलते मौसम का सेहत पर असर – Sambhal News


सनी गुप्ता, संभल42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संभल में ठंडी हवाओं के बीच 14 डिग्री गिरा तापमान। - Dainik Bhaskar

संभल में ठंडी हवाओं के बीच 14 डिग्री गिरा तापमान।

संभल में सुबह-शाम की ठंडी हवाओं के बाद दिन में धूप निकलने के बाद मार्च जैसी गर्मी का असर दिखने लगा है। रात से चल रही ठंडी हवा के बीच न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम के बार-बार उतार-चढ़ाव की वजह से बच्चों को एवं बुजुर्गों को बुखार-खांसी जैसी गंभीर बीमारियों को भी सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को संभल की गंगा की ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र का मौसम साफ रहा, सुबह 7:30 बजे से कड़कड़ाती धूप निकलने के बाद आम जनमानस को मार्च जैसी गर्मी का एहसास हुआ। बीते बुधवार की रात से चल रही ठंडी ठंडी हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और धूप निकलने के बाद तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

मौसम विभाग के कोहरे का रेड अलर्ट और बारिश के अलर्ट का फिलहाल कोई असर दिखाई नहीं दिया। 24 नवंबर को हिंसा के पास संभल में प्रमुख स्थानों पर PAC एवं RRF को तैनात किया गया है, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निकाय प्रशासन की ओर से अभी भी रात में ठंड के चलते अलाव की व्यवस्था की जा रही है।

दिन में खिली तेज धूप।

दिन में खिली तेज धूप।

कुलदीप कुमार ने कहा कि पहले के मुकाबले मौसम अब अच्छा है तेज धूप निकल रही है जिससे दिन में ठंड के मौसम से रहता है लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवा चल रही है।वीरेंद्र सैनी ने बताया कि दिन में तेज धूप निकलने से पहले के मुकाबले ठंड से राहत मिली है लेकिन मौसम के उतार-चढ़ाव में बच्चे कपड़े उतार देते हैं और जो बीमारियों का कारण बन जाती है। सुबह-शाम को ठंडी हवाएं चल रही है जिसकी वजह से थोड़ी दिक्कत होती है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1185092
Total Visitors
error: Content is protected !!