अभिषेक सिंह, सीतापुर28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मारपीट की घटना का वीडियो सामने आया है।
सीतापुर जिले में एक मामूली सड़क दुर्घटना ने हिंसक रूप ले लिया। बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोहरा में एक बाइक सवार की टक्कर बकरी के बच्चे से हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।
घटना उस समय हुई जब सुरेश नाम का व्यक्ति अपनी बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में गांव के ही निवासी ओंकार का बकरी का बच्चा अचानक सड़क पर आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना के बाद बकरी के मालिक और बाइक सवार के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
पुलिस ने शुरू की जांच मारपीट में दोनों पक्षों के कुल तीन लोग घायल हुए हैं। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।