Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
रिलायन्स इंण्डस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से सी०एस०आर० मद से 03 ट्रूनॉट मशीनें जनपद को करायी उपलब्ध लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रोजागांव के सहयोग से बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन रेलवे पुलिस ने रेलवे सिग्नल केबल चोरी करते हुए पिता पुत्र को रंगो हाथ पकड़ कर भेजा जेल बाराबंकी जिलाधिकारी ने आलापुर, सहित कई स्थानों का किया निरीक्षण Terror of history sheeter Manzoor Ahmed, video goes viral, FIR registered | हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक, वीडियो वायरल, FIR दर्ज: गवाही देकर लौट रहे कलीम को बंधक बनाकर पीटा, पुलिस को देखकर भागे – Bareilly News A headless body of a girl was found in Gorakhpur | गोरखपुर में युवती की सिर कटी लाश मिली: हत्या कर फेंका गया शव, पहचान करने में जुटी पुलिस – Gorakhpur News
[post-views]

Bloody conflict in land dispute, uncle and nephew killed: | जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, चाचा-भतीजे की मौत:: बलिया में दो पक्षों में मारपीट, धारदार हथियारों से हमला, 2 गंभीर घायल – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हमले में चाचा-भतीजे की हुई मौत। - Dainik Bhaskar

हमले में चाचा-भतीजे की हुई मौत।

बलिया में बुधवार शाम दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में हुए इस हमले में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना बुधवार देर शाम करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भवानी मंदिर के पास की है। मोतीचंद्र यादव (60) अपने घर पर थे, तभी पड़ोसी पट्टीदार रामजीत यादव के परिवार के लोग लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता, हमलावरों ने हमला बोल दिया।

परिवार के लोगों पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिसमें मोतीचंद्र, उनके चचेरे भाई अनिल (42), भतीजा पंकज (24) और गीता (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अनिल की पत्नी चंद्रकला, बेटी संजना (13) और बेटे शुभम (10) को भी चोटें आईं।

घायलों को आनन-फानन में सीएचसी सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने अनिल और पंकज को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोतीचंद्र और गीता मऊ के प्रकाश हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

पहले देखें घटना से जुड़ी तस्वीरें…

अनिल यादव (फाइल फोटो)।

अनिल यादव (फाइल फोटो)।

पंकज यादव (फाइल फोटो)।

पंकज यादव (फाइल फोटो)।

इसी जमीन को लेकर था विवाद।

इसी जमीन को लेकर था विवाद।

घटना बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

घटना बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

घटना बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

घटना बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

इसी घर के सामने अलाव ताप रहे थे अनिल और पंकज।

इसी घर के सामने अलाव ताप रहे थे अनिल और पंकज।

​​​​​​अब विस्तार से जानते हैं पूरा मामला…

मोती चंद्र यादव और उनके पड़ोसी रामजीत यादव के परिवारों के बीच जमीन को लेकर पिछले करीब 25 वर्षों से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है। बुधवार शाम अनिल और उसका भतीजा पंकज घर के सामने एक दूसरे मकान के बाहर अलाव ताप रहे थे। पत्नी और बेटियां घर खाना बना रही थीं। इसी दौरान रामजीत यादव के परिवार के करीब 10 लोग लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और परिवार पर हमला बोल दिया।

अनिल का बेटा शिवम।

अनिल का बेटा शिवम।

विकलांग दादा को भी नहीं बख्शा

हमलावरों ने पंकज के चचेरे दादा मोती को भी बुरी तरह पीटा। मोती चलने-फिरने में असमर्थ हैं और अविवाहित हैं। इसके अलावा अनिल के मासूम बेटे-बेटियों पर भी डंडे बरसाए। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

1995 से कोर्ट में मामला, लिखित आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं

मृतक पंकज के मौसेरे भाई ऋषिकेश यादव ने बताया कि रामजीत यादव ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। यह मामला 1995 से ही कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट की ओर से जमीन को कब्जामुक्त कराने का लिखित आदेश प्रशासन को जारी किया गया था, पर एसडीएम और पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अनिल की बेटी संजना।

अनिल की बेटी संजना।

एक माह पूर्व भी हुई थी मारपीट

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महीने पूर्व दोनों परिवारों में मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों से 4-4 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों पक्षों से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया था और कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी। इसके बाद आरोपियों को छोड़ दिया गया था। इसी बात को लेकर रामजीत यादव के परिवार के लोग बदला लेने की फिराक में थे।

अनिल की पत्नी गीता।

अनिल की पत्नी गीता।

इलाहाबाद में पढ़ते हैं पंकज के जुड़वा भाई, पिता सीआरपीएफ में

पंकज यादव के दो छोटे जुड़वा भाई प्रवीण और पीयूष इलाहाबाद में रहकर पढ़ाई करते हैं। तीन बहने साथ में रहती हैं। घटना के वक्त दोनों भाई इलाहाबाद में थे। वहीं पंकज के पिता सीआरपीएफ में दिल्ली में तैनात हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, पंकज के पिता कुछ दिन पूर्व घर आए थे, पर विवाद के चलते छुट्‌टी खत्म होने से पहले ही वापस चले गए।

एसपी बोले- दोनों घरों से सीसीटीवी के डीवीआर जब्त

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह फोरेंसिक टीम समेत मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्‌टा किए। एसपी ने कहा कि अब तक परिजनों से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। दोनों घरों में सीसीटीवी लगे मिले हैं। डीवीआर जब्त कर लिए गए हैं। हमलावरों की पहचान की जा रही है। इसके अलावा मामले में ढिलाई बरतने की भी जांच हो रही है। अगर कोई दोषी मिला तो कार्रवाई होगी। हमलावरों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी फरार हैं। गांव में फोर्स तैनात की गई है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1185139
Total Visitors
error: Content is protected !!