प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग का आरोपी घायल।
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया। गुलावठी रोड स्थित अंडरपास के पास हुई इस मुठभेड़ में गद्दीवाड़ा निवासी अनस को पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह के अनुसार, अनस पिछले महीने गद्दीवाड़ा मोहल्ले में हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
मुठभेड़ में एक आरोपी घायल।
घायल आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी है। यह मुठभेड़ उस घटना का परिणाम है, जिसमें पिछले महीने गद्दीवाड़ा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी।