कानपुर देहात के संदलपुर ब्लॉक की मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर की ग्राम प्रधान निधि कटियार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने का विशेष निमंत्रण मिला है। पंचायती राज विभाग ने उनके नेतृत्व में गांव में हुए विकास क
.
निधि कटियार के कार्यकाल में गांव में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक पौधारोपण कर ऑक्सीजन मार्ग का निर्माण करवाया। गांव में एक आधुनिक ग्राम सचिवालय बनवाया गया, जिसमें बेहतर मीटिंग हॉल और कार्यालय कक्ष हैं। चौराहों पर रोशनी युक्त फव्वारे लगवाए गए हैं। कचरा प्रबंधन के लिए आरआरसी सेंटर की स्थापना की गई है।
गांव के पुराने कुओं और तालाबों का जीर्णोद्धार करवाया गया है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सड़कों का निर्माण और जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण करवाया गया है। उनके इन सराहनीय प्रयासों के लिए पहले भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल उन्हें सम्मानित कर चुके हैं।
डीपीआरओ विकास पटेल ने पुष्टि की है कि जलालपुर डेरापुर गांव का चयन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किया गया है। ग्राम प्रधान निधि कटियार और उनके पति विनोद कटियार दोनों को 26 जनवरी की परेड में आमंत्रित किया गया है। इस सम्मान से उत्साहित निधि कटियार ने कहा कि वह इस अवसर से बेहद प्रसन्न हैं।