बागपत जिले में प्रधान पति को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक प्रधान पति को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। बिनौली थाना क्षेत्र के फखरपुर शेखपुरा गांव के प्रधान पति नूर हसन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें तमंचा दिखाकर धमकी दी है।
.
क्या है मामला..
पीड़ित नूर हसन ने बताया कि वह कर्मचारियों से सड़क की सफाई का काम कराकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनका रास्ता में बातचीत करने के लिए रोक लिया। कुछ देर बाद फरमान नाम का व्यक्ति वहां आया और उनसे बहस करने लगा।
फरमान ने जाफरी वाले पुराने विवाद का जिक्र करते हुए नूर हसन को धमकाया। आरोप है कि इस दौरान फरमान ने कंबल के अंदर से तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
प्रधान पति ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और उनकी हत्या की आशंका है। थाना प्रभारी कुलदीप सिरोही के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।