एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल, नारद संवाद एजेंसी
रामनगर बाराबंकी। खेलकूद आपसी भाईचारा व सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत बनाने का काम करते हैं। यह बात मुख्य अतिथि तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने महादेवा महोत्सव में रियाज अहमद के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कही तहसीलदार ने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है। विशिष्ट अतिथि सूरतगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेखर हयारण ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए न कि हार जीत की। खेल में एक विनर तो दूसरा रनर होता है। रनर टीम को निराश न होकर बेहतर तैयारी कर आगे जीत हासिल करें। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा बॉलिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच केडी सिंह बाबू बी व बदोसराय के हुए मुकाबले में केडी सिंह बाबू ने जीत हासिल की। दूसरा मैच कुर्सी व जरवल कस्बा के मध्य हुआ जिसमें जरवल कस्बा जीता। तीसरा मैच अनवारी व महादेवा के मध्य हुआ जिसमें अनवारी ने बाजी मारी। चौथा मैच बदोसराय व किन्तुर के बीच खेला गया जिसमें किंतूर विजई रहा। पांचवा मैच केडी सिंह बाबू ए व अनवारी के बीच खेला गया। जिसमें केडी सिंह ए जीता। छठा पहला सेमीफाइनल मैच जरवल व केडी सिंह बाबू बी के बीच खेला गया जिसमें जरवल विजई रहा। सातवां दूसरा सेमीफाइनल मैच किंतूर केडी सिंह ए के बीच खेला गया जिसमें के डी सिंह बाबू ए ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबला केडी सिंह बाबू व जरवल के बीच खेला गया जिसमें कड़े मुकाबले में केडी सिंह बाबू ने जरवल को हराकर विजेता हुई तथा उपविजेता जरवल की टीम रही। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सैयद तहजीब हैदर ने ट्रॉफी हुआ मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डॉ आलोक शुक्ला उद्घोषक दिवाकर अवस्थी ने स्कॉरर कमलेश कुमार यादव व सानू ने रेफरी तथा मुनव्वर बेग व रवि शंकर अवस्थी नेल लाइनमैन की भूमिका निभाई।मेला सचिव उप जिलाधिकारी ने भी प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए खेल का लुफ्त उठाया।इस मौके पर बिन्ना दुबे महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी दीन मोहम्मद तुलसीराम मौर्य सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
महादेवा महोत्सव के अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने महोत्सव में आए हुवे श्रोताओं को हसने पर किया मजबूर
महादेवा महोत्सव में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में नामचीन कवियों ने किया काव्य पाठ :
महादेवा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सोमवार की रात अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के नाम चीन कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी व भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता एवं बीएसए संतोष देव पांडेय तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह तथा बीडीओ रामनगर जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद बाराबंकी के कवि प्रियांशु ने सरस्वती वंदना गाकर कवि सम्मेलन का आगाज किया। देश के मशहूर कवि डॉ विष्णु सक्सेना ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए पढ़ा, रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आई लहर कुछ बचेगा नहीं, तुमने पत्थर सा दिल मुझको का तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं। राजस्थान की माटी से पधारे कवि विनीत चौहान ने पढ़ा, मैं बीस लाख देता हूं उन किस्मत के बेटों को, हिम्मत हो तो मंत्री भेजें लड़ने अपने बेटों, को सुन कर श्रोताओं में जोश भर दिया। भोपाल से आए हुए कवि नीलोत्पल मृणाल ने अपनी रचना सुनाते हुए कहा धीरे धीरे गल गया लोहा, तेवर का तलवार गया, एक नौकरी के चक्कर में देखो सिकंदर हार गया। जबलपुर मध्य प्रदेश से पधारी कवयित्री मणिका दुबे ने गीत पढ़ा, तुम हंसते हो तो लगता है, हंसता है संसार, बाराबंकी के मशहूर कवि प्रियांशु गजेंद्र ने अपनी कविता प्रस्तुत करते हुए कहा जैसे तैसे उम्र बिताली, मैंने तेरे प्यार में, रात रात भर तुमको गाया सुबह छपे अखबार में, सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद इंदौर से पधारे डॉक्टर भुवन मोहिनी ने गीत प्रस्तुत करते हुए कहा दिल में रोशन कई चांद तारे हुए खूबसूरत से कितने इशारे हुए, नैन से नैन ने जाने क्या कह दिया, हम तुम्हारे हुए तुम हमारे हुए। कवि सम्मेलन के संयोजक विकास बौखल ने अपना दर्द भरा गीत सुनते हुए कहा फेसबुक पर फेसबुक किया उसका, तो मन के बगीचे में मयूरी बन नाची है, प्रोफाइल में पढ़े लिखी थी पटना में और जाब की जगह डाली झारखंड राँची है, चैटिंग से बात जब धीरे-धीरे आगे बढ़ी, इतनी बड़ी कि टूटी प्रीत मेरी सांची है, ढाई साल प्रेमिका समझ बात जिससे किया बाद में पता चला पड़ोस वाली चाची है। प्रयागराज के हास्य और व्यंग के मशहूर कवि अखिलेश द्विवेदी ने सुनाया हम अपना दर्द बांटे या ना बाटे पर हंसी बांटे, भुला कर अपने गम सारे जमाने को हंसी बांटे। इसी तरह बनारस से पधारे कवि डॉक्टर अनिल चौबे ने नारी की रक्षा को गिद्ध भी युद्ध जहां निज शक्ति यथा करते हैं, सेतु बना करके नलनील शुरू जहां सेतु प्रथा करते हैं। औषधि ला हनुमान जहां रघुवीर की दूर व्यथा करते हैं। धन्य है भारत देश जहां पर काग भी राम कथा करते हैं। कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे वरिष्ठ कवि राम किशोर तिवारी ने अपनी काव्य रचना के माध्यम से शिव की वंदना करते हुए कहा शिव के अर्चन में गूंजे यही एक स्वर, हर समय रात दिन और आठो पहर, आओ मिलकर पुकारे यही आज हम, लोधेश्वर लोधेश्वर लोधेश्वर लोधेश्वर। भारी संख्या में उपस्थित श्रोता देर रात तक काव्य पाठ का रसपान करते रहे।
बॉलीबुड सिंगर अभिषेक राजपूत के फ़िल्मी सुरों ने बिखेरा महादेवा महोत्सव में जलवा
महादेवा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के चौथे दिवस पर सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुंबई के फेमस बॉलीबुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फ़िल्मी गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर महोत्सव पंडाल में बैठे सैकड़ो श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। बॉलीबुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत, तेरे मस्त-मस्त दो नैन गीत से की। इसके बाद, हमका पीनी है, गीत की प्रस्तुति दी। फिर उन्होंने सूफ़ी गीत रस्के कमर, छाप तिलक सब, दमादम मस्त कलंदर की शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को सूफ़ियाना बना दिया। इसके बाद, अफ़ग़ान जलेबी, काली-काली जुल्फों के फंदे ना डालो और पिया रे पिया, बुलेया, सैयोनी, कमरिया, चलाओ न नैनों से बाण रे, गंदी बात, साड़ी के फाल सा, तूने मारी इंट्री आदि सहित अनेक गीतों पर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।
ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग की रही शानदार प्रस्तुति :
महादेवा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के चौथे दिन सांस्कृतिक मंच पर ऐमन जावेद फारूकी एंड ग्रुप द्वारा बॉलीवुड सॉन्ग का महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें संगीत पे संगत दी अगम्य म्यूज़िकल बैंड रिंकू ऑक्टोपैड के सानिध्य में सबसे पहले सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारुकी ने सत्यम शिवम सुंदरम, मानो तो मैं गंगा माँ से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भक्तिमय शाम का शानदार आगाज़ किया। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बालगायिका अमन जावेद फारूकी ने दीवाना हुआ बादल, होश वालो को खबर क्या, मेरे महबूब में क्या नहीं जैसे गीतों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। बेहतरीन गायिका अदिति वर्मा ने तेरी मोहब्बत में, हंसता हुआ नूरानी चेहरा, सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारूकी, बेहतरीन गायिका अदिति वर्मा ने श्रोताओं का मन मोह लिया। लखनऊ से पधारी अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायिका वंदना श्रीवास्तव ,और सुप्रसिद्ध गायक सलीम अब्बासी ने जय जय शिव शंकर से लोगो का दिल जीत लिया । अंत में सुप्रसिद्ध गायिका ऐमन जावेद फारूकी ने चंदरिया झीनी रे झीनी से कार्यक्रम का समापन किया। सभी अतिथि और मौजूद लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
बरतिया लेकर आई गयो रे बम बम भोले सांस्कृतिक कार्यक्रम कर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध :
महादेवा बाराबंकी। महादेवा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में सोमवार महादेवा महोत्सव के चौथे दिवस पर अनादि सांस्कृतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था लखनऊ की सचिव मुन्नी देवी की टीम द्वारा संगीतमय रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीम की कलाकार एवं आकाशवाणी लोक गायिका अनीता मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत, बरतिया लेकर आई गयो रे बम-बम भोले, गीत की प्रस्तुति से की। इसके बाद, शिव नाम से है जगत में उजाला, जटा में गंगा टपके है डमरू वाले, शिवपूजन को चली जानकी, रोज-रोज गौरा जी देत ओरहनवा और कर्मन की गति न्यारी क्या लिखा मुरारी आदि मनमोहक लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी।
महादेवा महोत्सव में तेजस्वी त्रिवेदी ने सजा दो घर को गुलशन से अवध में राम आये हैं गाना गाकर भक्तों को किया मंत्र मुग्ध :
महादेवा महोत्सव के चौथे दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या में पूर्णिमा सेवा संस्थान लखनऊ की लोक गायिका पुष्पा देवी और उनके साथी कलाकारों के लोकगीत एवं नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तगीत, कहे गौरा शंकर से मार-मार ताना, की प्रस्तुति से की। इसके बाद, ऐसा डमरू बजाया भोले नाथ ने, गीत के साथ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, लहरिया हम लबे गंगा नहाए के, सजा दो घर को गुलशन सा, मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना, और ये चमक ये दमक नृत्य की प्रस्तुति दी। टीम द्वारा अयोध्या महोत्सव, अवध महोत्सव और भारत महोत्सव में शानदार प्रस्तुतियां दी जा चुकी है। साथी कलाकारों में पुष्पा त्रिवेदी, आद्या त्रिवेदी, तेजस्वी त्रिवेदी ने कार्यक्रम को मनमोहक बना दिया। पंडाल में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों की हौसलाआफजाई की। इस अवसर पर मंजू त्रिवेदी आरती वर्मा रेनू बाजपेई प्रिंसी बाजपेई वैष्णवी बाजपेई सुशांत त्रिवेदी निकिता त्रिवेदी उमेश त्रिवेदी एस डी एम पवन कुमार तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह आमीन प्रदीप सिंह लेखपाल गौरव वर्मा अजीत वर्मा हिमांशु अजय सिंह आशीष मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।