{“_id”:”672a433b1318151a5a01413f”,”slug”:”up-a-15-year-old-boy-kidnapped-a-2-year-old-child-2024-11-05″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पंद्रह वर्षीय किशोर ने किया था दो वर्षीय बच्चे को अगवा, हैरान कर देगा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सेंट्रल स्टेशन से लापता हुए दो वर्षीय बच्चे को 15 साल के किशोर ने अगवा किया था। उसे पंचर बनाने वाले सॉल्युशन सूंघने की लत है, जिसके नशे के लिए कानपुर, उन्नाव और आसपास के क्षेत्र में अक्सर घूमता रहता था। घटना के दिन उसने बच्चे को उठाकर ऑटो से जाजमऊ क्षेत्र की ओर ले गया। उसकी लोकेशन सेंट्रल स्टेशन के साथ ही स्मार्ट सिटी और कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज में आई, जिसके आधार पर पुलिस ने बच्चे को 22 अक्तूबर को बरामद कर लिया था।
फुटेज में आरोपी बार बार रुमाल से कुछ सूंघता हुआ दिखाई दे रहा था। जीआरपी ने किशाेर को मंगलवार को जाजमऊ क्षेत्र से पकड़ा और जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह इटावा भेज दिया। बिहार के रामदयाल मांझी पत्नी सुंदरी, दो वर्षीय बेटे विष्णु और डेढ़ महीने की बेटी के साथ 14 अक्टूबर की रात सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार प र बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस बीच बेटी के लिए दूध लेने चले गए। सामान के पास विष्णु को छोड़ गए थे। वापस आकर देखा तो बच्चा लापता था।
उन्होंने जीआरपी में बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी ने पांच टीमें बनाकर बच्चे की तलाश कराई। सेंट्रल स्टेशन के 126 सीसीटीवी कैमरों के साथ ही जगह जगह लगे स्मार्ट सिटी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। सेंट्रल स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बच्चे को उठाकर किशोर जाते ही नजर आया। उसने सेंट्रल पर पहुंचने और बच्चे को उठाने के बाद कई बार अपनी रुमाल को सूंघा। फुटेज में आरोपी नंगे पैर दिखाई दिया था, जिससे उसके नशे करने की लत का सुराग लगा।