Naradsamvad

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का फारूक अब्दुल्ला पर पलटवार- सरकार कर रही सही जांच


Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मजदूरों पर हुए आतंकी हमले को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस के अध्क्ष फारूक अब्दुल्ला ने हालिया बयान में कहा, “सरकार आई और ये सब होने लगा, मुझे शक है कि यह उन लोगों की ओर से किया गया है, जिसको लेकर अब बवाल हो गया है.” भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इसपर प्रतिक्रिया दी है. 

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा, “सरकार सही जांच कर रही है, लेकिन अगर उन्हें ऐसा कुछ लग रहा है या अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी है तो उन्हें इसे साझा करना चाहिए. अब वे लोग विपक्ष में नहीं हैं. जब बात उनकी सरकार को अस्थिर करने की आती है तो क्या यह वही ताकतें नहीं है, जिसके साथ वे सत्ता में आने के लिए दोस्ती की थी? उन्हें अब शायद उसी ताकतों का सामना करना पड़ रहा है.” 

एकजुट होकर राष्ट्रहित के लिए करें काम

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी कहा कि वे लोग कह रहे कि भारत को पाकिस्तान के साथ बात करने की जरूरत है या तो यह उनका डर है या फिर अगर उनके पास कोई जानकारी है तो कृपया इसे केंद्र सरकार और उप-राज्यपाल के साथ साझा करें. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे एकजुट होकर राष्ट्रहित के लिए काम करें और जानकारी साझा करें ताकि स्थिति को बेहतर बनाया जा सके.

फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?

बडगाम आतंकी हमले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “इसकी जांच होनी चाहिए. ऐसा कैसे हुआ कि सरकार आई और यह सब हो रहा है?  मुझे संदेह है कि यह उन लोगों की ओर से किया गया है, जो सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे. अगर आतंकवादी पकड़े जाते हैं तो उन्हें नहीं मारा जाना चाहिए, उन्हें पकड़ा जाना चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि उनके पीछे कौन है. हमें जांच करनी चाहिए कि क्या कोई एजेंसी है जो अब्दुल्ला सरकार  को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.”

ये भी पढ़ें: ‘इनको मारने के बजाय…’, जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना पर बोले फारूक अब्दुल्ला



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

937518
Total Visitors
error: Content is protected !!