Jaipur Train Cancel: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की वजह से जयपुर से बाहर जाने वाली तमाम ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है. कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं प्रभावित संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 29 नवंबर से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाडी रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (13 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा 29 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर रेलसेवा जो 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का दावा, ‘सभी 7 सीटों पर जीतेगी BJP’