Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
करहल सीट पर उपचुनाव: सैफई में हवन पूजन के बाद तेज प्रताप ने किया नामांकन शिक्षिका के घर चोरी: चोर का हैरान करने वाला खुलासा- रेलबाजार थानेदार ने 25 लाख के जेवर बरामद कर बेच दिए फ्लाइट्स में बम की धमकी पर लीगल एक्शन लेगी सरकार: एविएशन मिनिस्टर बोले- दोषियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालेंगे; अब तक 100 धमकियां मिल चुकीं Barabanki News: 45 करोड़ से हेतमापुर से सूरतगंज तक सड़क सात मीटर चौड़ी होगी आईएचजीएफ दिल्ली मेला: युद्ध के बीच इस्राइल से खुशियों के ऑर्डर, मुरादाबाद के निर्यातकों के चेहरे खिले करहल उपचुनाव 2024: तेज प्रताप यादव आज करेंगे नामांकन, रामगोपाल पहुंचे मैनपुरी; बसपा को लेकर कही ये बड़ी बात

हैदरगढ़-कांटे में ईंटा रखकर कोटेदार कर रहे घटतौली -सप्लाई इंस्पेक्टर भी नही उठाते फोन

राघवेन्द्र मिश्रा नारद संवाद (न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी।हैदरगढ़ ब्लॉक में एक सरकारी राशन की दुकान का कांटे में गेंहूँ के साथ ईंटा रखा फोटो शोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि राशन देने से पहले पसंगा कर मशीन से पर्ची तो निकाल ली जाती है लेकिन फिर उसको दूसरे कांटे पर तौलकर राशन दिया जाता है।यहां तो कोटेदार ने घटतौली का नया नियम निकाला है। जिससे जनता के राशन में आसानी से कटौती कर साहब को समय से पूरा हिस्सा मिले और ये घटतौली का कारोबार चलता रहे।यही बो बजह है कि कांटे में ईंटा रख कर कटौती करने में शरीफाबाद पंचायत के कोटेदार अमरजीत के सुपुत्र विजय माहिर खिलाड़ी बताए जाते हैं ।चर्चाओं का मुताबिक यह वायरल फोटो अमरजीत कोटेदार हुसैनाबाद का बताया जा रहा है। यह कोटा अमरजीत के सुपुत्र विजय की देख रेख में यह घटतौली का कारोबार किया जाता है।यह प्रकिया किसी एक जगह नही बल्कि सप्लाई इंस्पेक्टर हैदरगढ़ के सरंक्षण में कई कोटेदारों के यहां की जाती है,नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी जल्द ही अन्य कोटेदारों की घटतौली का पर्दा फास करेगीं, वायरल फोटो के वारे में जानकारी और इसकी शिकायत करने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को कॉल किया गया तो महोदय ने पत्रकार का फोन उठाना भी मुनासिव नही समझा। फिलहाल शरीफाबाद में चल रही घटतौली की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई हैं अधिकारियों का कहना है कि जल्द कार्यवाही की जाएगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

614105
Total Visitors
error: Content is protected !!