रामनगर बाराबंकी।प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में सावन माह के चौथे सोमवार में श्रद्धालुओं का अपार सैलाब महादेवा में रविवार से ही दिखाई देने लगा।अर्धरात्रि से ही जलाभिषेक के लिए शिव भक्त कतारों में लग गए। जलाभिषेक के लिए सोमवार को श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला निरंतर चलता रहा।शास्त्रों के अनुसार श्रावण शुक्ल पक्ष की अष्टमी को सोमवार दिन होने पर शिव की पूजा अर्चना जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है ।मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा। हर हर बम बम के उद्घोष के साथ पूरा महादेवा क्षेत्र गुंजारित रहा। बता दें कि विगत दिनों हुई लगातार बारिश से मेला मैदान में भारी जल भराव था। मेला क्षेत्र में जल भराव के कारण मच्छर आदि का भी प्रकोप रहा।अभरण सरोवर के पश्चिम बने रैनबसेरे में बिजली विभाग का सामान रखे होने के कारण लोग खुले में रात्रि बिताने को विवश हुए। बारिश के दिनों में मेला क्षेत्र में जिला पंचायत की घोर लापरवाही दिखाई दी। मेला क्षेत्र में एक भी अस्थाई वाटरप्रूफ रैन बसेरा नहीं बनाए गए और न ही अस्थाई शौचालय बनाए गए।अभरण सरोवर के आसपास बने शौचालय में प्रकाश की व्यवस्था नदारत थी।मेले में आवारा मवेशियों भी घूमते दिखाई पड़े आवारा पशुवों को लेकर प्रशासन ने कोई रणनीति नहीं बनाई जिससे मेला क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा।मेले बिजली की आवाजाही व बिजली के गुल होने की लोगों मे चर्चा रही। लोधेश्वर महादेव स्थित नाथ कुटी के महंत कामाख्या वासक रामनाथ जी महाराज ने बताया महादेवा में भारी भीड़ है लेकिन प्रशासन के द्वारा जो इंतजाम किए गए हैं वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। अभरण सरोवर में लगाई गई बल्लियां टूटी पड़ी हुई है।नाथ कुटी से रेन बसेरा तक प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं की गई अंधेरे में लोग आने को विवश हैं। लोग रास्ते में ही शौच कर लेते है। जगह-जगह मेला में गंदगी फैली हुई जलभराव की समस्या दिख रही है।
*जगह जगह चलाए गए कांवरियों की सेवा में भंडारे*
कावरियों की सेवा के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भंडारे चलाएं। केसरीपुर मोड ऑडिटोरियम, लोधौरा चौराहा सहित मेला क्षेत्र में कई जगह भंडारे चलाए गए। सोमवार को रामनगर के पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी द्वारा दोपहर शिवजी का महाभोग कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया, दोपहर से देर शाम तक भंडारा चलता रहा, जिसमें काफी श्रद्धालुओं व भक्त जनों प्रसाद प्राप्त किया। थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश कुमार पांडे की अगुवाई में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोधेश्वर मंदिर के पास पुलिस का कड़ा पहरा रहा।जिसमें महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी ,दीवान देवेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल सुजीत कुमार, सुनील कुमार सहित तमाम महिला पुरुष पुलिस कर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहे। लोधेश्वर महादेव का दर्शन करने के लिए अभिलाषी शिव भक्त हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने लाइन में लगकर लोधेश्वर महादेव का दर्शन करने के लिए हाथ में लोटा लेकर उसमें गंगाजल इत्र दूध दही शहद बेलपत्र भांग धतूरा कमल का फूल इत्यादि सामग्री लेकर लोधेश्वर महादेव का अभिषेक कर मन वांछित फल प्राप्त किया।श्रावण माह के चौथे सोमवार को करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ शांतिपूर्वक जलाभिषेक किया।