Naradsamvad

विश्व पर्यावरण दिवस पर दाता साईं आश्रम में पर्यावरण प्रेमी संग डीएफ़ओ ने छायादार चक्रेतीया पौधे का वृक्षारोपण कर लोगों को किया जागरूक

रामनगर बाराबंकी।विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर बुधवार को तहसील रामनगर के ग्राम पंचायत लोधौरा के बखारेपुर स्थित दाता साईं मंदिर पर युवा समाजसेवी कुँवर मोनू भास्कर के संयोजन में विश्व पर्यावरण दिवस पर डी एफ ओ बाराबंकी के महादेवा में प्रथम आगमन पर यूनियन इंटर कालेज रामनगर के एनसीसी के कई छात्रो के द्वारा परेड सलामी देकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात् प्रभागीय वन अधिकारी आकाश बधावन को युवा समाजसेवी ने अंगवस्त्र भेंट किया।उसके उपरांत पंडित गोविंद शास्त्री के वैदिक मंत्रों के बीच डी एफ ओ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक छायादार चक्रेतीया का वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर श्री बधावन ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से कैसे बचाया जाये इस पर ग्रामीणों को ज़्यादा से ज़्यादा खाली स्थान पर पौधारोपण करके के लिए प्रेरित कर जागरुक किया।इस अवसर पर यूनियन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर कमलेश सिंह ने भी चक्रेतीया का पौधा रोपित किया।क्षेत्रीय वन अधिकारी पीके सिंह,उपक्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित श्रीवास्तव ,क्षेत्रीय वन अधिकारी अवनीश द्विवेदी, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र व मोनू भास्कर ने बड़हल कदम के पौधे रोपित किए।इस अवसर पर महेंद्र, महेश, वनरक्षक राजेश यादव, कुंदन यादव, सूरज यादव ,अरविंद कुमार ,निसार अहमद, शेखर राज, रितेश सिंह, शिवराम यादव सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

793882
Total Visitors
error: Content is protected !!