Naradsamvad

मोबाइल, कैलकुलेटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मतगणना स्थल पर रहेंगे प्रतिबंधित:डीएम सत्येंद्र कुमार

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद

बाराबंकी, 3 जून। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने नवीन मंडी परिसर पहुँचकर मतगणना हेतु ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सकुशल मतगणना सम्पन्न कराने के निर्देश हेतु हुए कहा कि मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर, माचिस, सहित अन्य प्रतिबन्धित वस्तुएं मतगणना स्थल पर ले जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है। सभी की विधिवत जांच करने के बाद ही उन्हें मतगणना स्थल पर जाने के लिये प्रवेश दे। सभी लोग सुबह समय से ड्यूटी पर पहुँचे जिससे मतगणना का कार्य समय से प्रारम्भ हो सके। ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी, पुलिसकर्मी व जवान, चुनाव आयोग के दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुए सकुशल मतगणना कार्य को सम्पन्न कराए। पीने के लिये पानी, भोजन व स्वास्थ्य सम्बंधी समस्या के लिये मेडिकल टीम तैनात की गई है, जिससे किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर उसका त्वरित उपचार किया जा सके इसके लिये अस्थाई मेडिकल अस्पताल भी मतगणना स्थल पर बनाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने अधिकारियों, पुलिस व जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करें।इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट ने मतगणना सम्बन्धी तैयारियों का जायजा लिया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कई पुलिसकर्मी वा अधिकारीगण मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435961
Total Visitors
error: Content is protected !!