नारद संवाद न्यूज एजेंसी बाराबंकी
बाराबंकी। कांग्रेस की गांरण्टी गारण्टी है भाजपा की गारण्टी झूठी है।कांग्रेस पार्टी झूठ की राजनीति नहीं करती 10 वर्षों की यू०पी०ए० सरकार में कांग्रेस पार्टी ने देश के अन्नदाता का 72 हजार करोड़ का कर्ज माफ करके उनके परिवार में खुशियों का माहौल शुरू किया देश की आवाम को भोजन,काम,स्वास्थ,शिक्षा सूचना का अधिकार देकर जनता को मजबूती दी लेकिन भाजपा ने अपने अपने 10 वर्षों की सरकार में देश के अन्नदाता को आत्महत्या, नौजवान को बेरोजगारी महिलाओं में असुरक्षा जनता को महंगाई का जो तोहफा दिया है उसका पूरा हिसाब जनता वोट की चोट से देगी हम आप से देश के नौजवान, किसान, आवाम की समस्याओं के खिलॉफ देश की संसद में बुलन्द आवाज उठाने के लिये, इस देश की खुशहाली के लिये इण्डिया गठबन्धन के लिये वोट और सहयोग माँगने आये है।उक्त विचार इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने मंगलवार को विकास खण्ड फतेहपुर की न्याय पंचायत हसनपुर टांडा, ररिया, साढ़ेमऊ, खपुरवाखान पुर में जनसम्पर्क के दौरान आयोजित चौपालों में व्यक्त किये, जनसम्पर्क अभियान के दौरान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आदर्श पटेल एवं विकास खण्ड फतेहपुर के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रेस वर्मा विशेष रूप से उनके साथ थे।तनुज पुनिया ने इण्डिया गठबन्धन के पक्ष मे हाथ के पंजे के निशान के बटन दबाने की अपील करते हुये कहा कांग्रेस पार्टी जनता से कोई झूठा वादा नहीं करती है कि, हम आपकों 2 करोड़ सालाना नौकरी देंगे लेकिन हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपके सहयोग और प्यार से जैसे ही देश में इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी वैसे ही 30 लाख सरकारी नौकरियां जिनके पद खाली है तत्काल भर्ती की जायेगी, प्रत्येक डिग्री घारक शिक्षित युवा को 1 लाख रूपये सालाना देने का काम पेपर लीक होने को पूरी तरह रोकने के साथ नौजवानों के लिये 5 हजार करोड़ रूपये के फंड से उन्हें उद्यमी बनाने का काम सरकार करेगी, किसानों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जायेगा, हर गरीब परिवार को महिला को 1 लाख रूपये सालाना दिये जाने का काम इण्डिया गठबन्धन की सरकार करेगी आपके परिवार के नौजवान की बेरोजगारी दूर हो, किसान को अपनी फसल का सही दाम मिले हर गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रूपये सालाना मिले देश में संविधान और लोकतन्त्र सुरक्षित रहे इसके लिये आपको वोट के दिन हाथ के पंजे के निशान के बटन को दबाकर इण्डिया गठबन्धन को भारी बहुमत से जिताना होगा, मै तनुज पुनिया लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी से इण्डिया गठबन्धन का प्रत्याशी हूँ यही अनुरोध करने आपके बीच आया हूँ।विकास खण्ड फतेहपुर में इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान प्रदेशीय सचिव आदर्श पटेल, बृजेश शर्मा, शिव बहादुर वर्मा, के.सी.श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, गुड्डू मियाँ, सोमेश्वर प्रसाद, शिव बालक सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय कांग्रेस जन साथ थे।