रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन नारद संवाद न्यूज
मसौली बाराबंकी। प्रेम प्रसंग मे सगे चचेरे भाई के साथ मिलकर पति की हत्या का सफल प्रयास करने वाली मसौली पुलिस को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौक़े पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।बताते चले कि गत 12 सितंबर की सुबह थाना क्षेत्र की त्रिलोकपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम पुरेजबर मे मिले 30 वर्षीय युवक की शिनाख्त मृतक के पास से मिली डायरी मे लिखे नंबरों से मो0 आरिफ पुत्र महबूब निवासी चिकवनपुरवा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर के रूप मे हुई थी। मृतक के बड़े भाई नबीउल्ला ने थाना मसौली मे तहरीर देकर मृतक की पत्नी अफसरी बानो एव उसके आशिक मुजाहिद को नामजद कराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलास टीम के साथ हत्या अभियुक्तों की तलाश मे जुट गयी ओर तीन दिन मे ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी अफसरी बानो को चौपुला पुल के पास तथा हत्या मे शामिल प्रेमी मुजाहिद पुत्र अतीक निवासी ग्राम टिकैतगंज थाना कुर्सी , मो0 आफ़ताब उर्फ़ हमजा पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम मीतपुर् मजरे निजामुद्दीनपुरवा थाना रामनगर, मो0 रिजवान पुत्र रशीद निवासी बदोंसराय को बिदौरा रेलवे क्रासिंग के निकट से गिरफ्तार कर आलाकत्ल लोहे की राड, मृतक का मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस यूपी 41 बी एच 1198 को बरामद किया था।गणतंत्र दिवस के मौक़े पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, आरक्षी प्रिंस सिंह, कमलेश यादव, भूपेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।