Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

अवसानेश्वर मंदिर से ढाई किलो तांबे के नाग देवता की प्रतिमा सहित दस हजार रुपए लेकर शातिर चोर फरार

 

सतीश कुमार नारद संवाद समाचार

हैदरगढ़ बाराबंकी । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोमती तट स्थित बीती रात अज्ञात चोरों ने प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर से ढाई किलो तांबे के नाग देवता की प्रतिमा और दान पात्र से 10हजार रुपए लेकर चोर रफू चक्कर हो गए। तहरीर के मुताबिक शनिवार शाम को पूजा पाठ व संध्या आरती के बाद रोज की भांति मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए और पुजारी अपने घर चले गए। रविवार सुबह जब मंदिर खोलने पहुंचे पुजारी ने देखा तो मंदिर का कपाट खुला हुआ था और उसका ताला टूटा हुआ था मंदिर के अंदर रखे दो दान पात्र के शीशे टूटे हुए थे, और उसमें रखी नगदी नदारत थी। इसके अलावा ढाई किलो वजनी पीतल के नाग देवता की प्रतिमा भी गायब थी।

  सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को जब खंगाला गया तो उसमें दो चोर चोरी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। मंदिर के पुजारी ने चोरी की तहरीर कोतवाली हैदरगढ़ में देकर उचित कार्यवाही की मांग की है पुलिस घटना की तफ्तीश कर रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387121
Total Visitors
error: Content is protected !!