रिपोर्ट/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज
बाराबंकी । हैदरगढ़ तहसील अन्तर्गत बुधवार को बाराबंकी रोड़ स्थित पत्रकार नृपेन्द्र तिवारी के आवास पर आल इंडिया प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन के चीफ को-आर्डिनेटर अनुराग एम सारथी का आगमन हुआ। राजधानी लखनऊ से आए श्री सारथी का वहां मौजूद तमाम पत्रकारो ने माला फूल पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान आए हुए पत्रकारों से चीफ को-आर्डिनेटर श्री सारथी ने मुलाकात की और कुशल छेम पूछते हुए कहा कि आज पत्रकारों की अहमियत दिनो-दिन गिरती जा रही है। पहले तहसील स्तर पर पत्रकारों की संख्या कम थी तो जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी उनका सम्मान करते थे, लेकिन आज पत्रकारो की संख्या ज्यादा हुई तो उनकी अहमियत दिन बा दिन उनकी नजरो में गिरती जा रही है आज पत्रकार उनकी आंखो में खटकने लगे है। इसका मूल कारण है कि उन्हे काम करने की अब आजादी नही मिल पा रही है। यही वजह है कि आए दिन पत्रकारो पर हमले हो रहे है, उनके ऊपर फर्जी मुकदमे लिखकर उन्हे सलाखों के पीछे ढकेला जा रहा है। ताकि उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को देखकर किसी अन्य पत्रकार की जुर्रत ना पड़े की वह सच्चाई का पर्दा उठा दे। श्री सारथी ने कहा कि आज आप लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है। यदि एक जुट नही हुए तो एक-एक पर हमले होते रहेगे, आप यह ना सोचो की हम साहब के ज्यादा करीबी है तो हम पर कुछ नही होगा, यह आप की सबसे बड़ी भूल है। उन्होने आगे कहा कि आल इंडिया प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप मिश्रा पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़े हैै। पत्रकारों के हित में अनेको लड़ाईयां लड़ी है यही वजह है कि आज संगठन के साथ हजारो पत्रकार खड़ा हुआ है।आज मै हैदरगढ़ की धरती पर खड़ा हुआ हूं यदि पत्रकार के साथ उत्पीडन हुआ तो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उसकी लडाई संगठन बड़े स्तर पर लडेगा। शासन प्रशासन यह जान ले कि पत्रकारो का उत्पीडन करना अब बीते जमाने की बात है। पत्रकारो पर यदि प्रशासनिक अधिकारी भूमाफिया, खनन माफिया जनप्रतिनिधि किसी खबर को लेकर दबाव बना रहा है तो यह उक्त जन मानले कि चैथे स्तभ को छूने मात्र से जल जाएगा। एप्जा संगठन से जुड़े किसी पत्रकार पर प्रशासनिक दबाव बनाएगा अथवा फर्जी मुकदमा लिखवाएगा तो पीड़ित के साथ संगठन खड़ा और उसकी लड़ाई आर-पार लड़ी जाएगी।
अध्यक्ष बने नृपेन्द्र तो उपाध्यक्ष बने पवन मिश्रा:
हैदरगढ़ बाराबंकी। नगर पंचायत के लिल्हौरा वार्ड स्थित पत्रकार नृपेन्द्र तिवारी के आवास पर बुधवार को हुई पत्रकारो की बैठक में आल इंडिया प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन के चीफ को-आर्डिनेटर अनुराग एम सारथी ने नृपेन्द्र तिवारी को तहसील अध्यक्ष के पद पर विराजमान किया है। वही पवन मिश्रा को तहसील उपाध्यक्ष, अमन शर्मा को तहसील मीडिया प्रभारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव सचिव, महामंत्री संतोष सिंह, अनिल पाठक को संगठन मंत्री के अलावा तमाम पत्रकारों को सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार रवि सिंह, अनंत सिंह, अनिल, विजय पाठक, यशवंत सिंह, अस्तित्व प्रताप सिंह, सुनील, इद्रीश, उमेश शुक्ला, सुधीर शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में तहसील स्तर के पत्रकार मौजूद रहेे।