Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

समाज शिक्षा केंद्र गणेशपुर में सब्जी मंडी शुरू होने से गणेशपुर के सभी ग्राम वासियों में खुशी की लहर

 

      रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ला

रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के कस्बा गणेशपुर में सभी ग्राम वासियों, व्यापारियों के अथक प्रयास से बुधवार को रामलीला मैदान के समाज शिक्षा केंद्र की टीन शेड के नीचे अठारह वर्षों बाद कस्बा गणेशपुर में सब्जी मंडी रामलीला के मैदान में सजाकर लगाई गई जिसमें विशेष सहयोग गणेशपुर के ग्राम वासियों का रहा।आज दो दर्जन से ज्यादा सब्जी बेचने वाले व्यापारी अपनी सब्जी की दुकान लगाकर गणेशपुर में सब्जी बेचा तो वही कई ठेला भी बाजार में फल सब्जी इत्यादि की दुकान लगाई।बता दे विगत कई वर्षों पहले इसी सब्जी मंडी में विवाद हो गया था जिसके कारण सब्जी बेचने वाले व्यापारियों और सब्जी खरीदने वाले लोगों से मारपीट हो गया था जिसके कारण कई वर्षों से गणेशपुर बाजार बंद चल रही थी, और बाजार उठकर लकड़मंडी चली थी कई बार गणेशपुर के जागरूक लोगो ने बाजार लगवाने का प्रयास किया था उस समय लेकिन असफल हो गए थे। लेकिन आखिरकार सही समय आया और दिन बुधवार निश्चित करके गणेशपुर बाजार फिर से चालू की गई बाजार चालू किए जाने से गणेशपुर कस्बा व आस पाग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई ।तमाम लोग सब्जी खरीदने गणेशपुर रामलीला मैदान के समाज शिक्षा केंद्र के सब्जी मंडी में आए और सब्जी खरीद कर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर  गायत्री बाल शिक्षा निकेतन प्रबंधक समाजसेवी अवधेश शुक्ल प्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार अवस्थी प्रधान गणेशपुर अशोक गुप्ता शिव कुमार जायसवाल विनोद सोनी समाजसेवी कुलदीप गुप्ता बलरामजी गुप्ता शुभम गुप्ता विरधी जैन पूर्व प्रधान दीपचंद शिल्पकार टीटू जैन रियाज सलमानी भोला रावत अरविंद रावत सहित आदि ग्राम वासियों का सहयोग रहा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387627
Total Visitors
error: Content is protected !!