Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी के थाना रामनगर के लहड़रा मोड़ पास जंगल में यूपी एसटीएफ बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हैदरगढ़ राजकीय विद्यालय में अहिल्याबाई होलकर जयंती पर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को दिया गया पुरुस्कार “रानी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का सम्मान” बाराबंकी के रामनगर पी जी कॉलेज में समाज कल्याण राज्य मंत्री की सख्ती, दो अधिकारी निलंबित, एफआईआर व रिकवरी के आदेश लखनऊ काम पर गए युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी बाराबंकी के रामनगर में रेलवे पुल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
[post-views]

पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार व एस पी दिनेश कुमार सिंह ने सफदरगंज थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ के मोबाईल नम्बर न लिखे होने पर नाराजगी जताते हुए उपमहानिरीक्षक ने एस एच ओ ब्रजेश कुमार वर्मा को लगाई कड़ी फटकार

              रिपोर्ट/क्राइम संवाददाता अब्दुल मोमिन

मसौली/ बाराबंकी। थाना सफदरगंज परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस मे आज पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या परीक्षेत्र के प्रवीण कुमार ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया।और डायल 112 पी आर वी से आयी शिकायतों व थाना समाधान दिवस मे आयी शिकायतों के सूचिबद्ध करने के शख्त निर्देश थाना प्रभारी ब्रजेश वर्मा को दिये है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के साथ सफदरगंज थाना मुख्यालय पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार के सामने थाना व कस्बा सफदरगंज निवासी लवकुश पुत्र गुरुप्रसाद ने संतप्रसाद ,राकेश पुत्रगण सनेही द्वारा मुख्य खड़जा मार्ग पर अतिक्रमण करने की शिकायत की वही चंदवारा निवासी रामसागर पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि मेरे पुत्र विकास की मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग के निकट परचून की दुकान है सैफपुर निवासी सुनील पुत्र अंजनी कुमार ने पैसा लिया था जिसे वापस न करने पर थाने के उपनिरीक्षक ने सुलह समझौता करा दिया था लेकिन पैसा आज तक वापस नही मिला। गणेशपुर मजरे उधौली निवासी लवलेश कुमार पुत्र गया प्रसाद ने फरियाद सुनाते हुए बताया कि मेरे गाटा नंबर 2685 पर रामफेर व जैसराम ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। गोढ़वा निवासिनी आरती ने दबँगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। लक्षवर बजहा निवासी सरफुद्दीन पुत्र लाल मोहम्मद ने बताया कि साहब मेरे भाई ने धोखे से मेरी जमीन को अपने नाम करा लिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार एव पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सभी फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद एस एच ओ ब्रजेश कुमार वर्मा से टीम बनाकर शीघ्र निस्तारण के शख्त निर्देश दिये। आला अधिकारियों ने थाना समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओ के मोबाईल नम्बर न लिखे होने पर नाराजगी जताते हुए सभी शिकायतकर्ताओ के मोबाईल नम्बर शिकायत पंजिका पर दर्ज किए जाने के निर्देश दिये।इससे पूर्व अधिकारियों ने पूर्व के थाना समाधान दिवस में आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की जानकारी ली। तथा डायल 112 व थाना दिवस मे आये मामलो को सूचिबद्ध किये जाने के निर्देश दिये । पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जरूरी अभिलेखों को भी चेक किया तथा निर्देश दिया कि यदि कहीं अवैध कब्जा हों तो उसे हटवाया जाए। अधिकारियों ने शिकायत पंजिका को देखा। लेखपालों को निर्देश दिया कि वे गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा की मुनादी कराए, जहां जहां भी अवैध कब्जा है, और वह कब्जेदार स्वयं कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए। इसके पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रवीण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाना कार्यालय, बैरक, बंदिग्रह, मेस,सीसीटीएनएस का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न की आयी शिकायतों एव डायल 112 पर छ माह के अंदर आयी शिकायतों का आंकलन करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के निर्देश दिये।
इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार द्विवेदी, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार वर्मा सहित राजस्व टीम मौजूद रही ।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1805004
Total Visitors
error: Content is protected !!