Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
शाहजहाँपुर: माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में जारी शासनादेश में फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करना डीएसओ शाहजहांपुर को पड़ गया महंगा… निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करें अभियंता:जिलाधिकारी  श्रीरामजानकी ठाकुरद्वारा मंदिर के सेवादारों ने नगर में निकाला कन्हैया डोल  सोलह वर्षीय युवती के रेप के मामले में प्रभारी निरीक्षक मसौली लाइन हाजिर व त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार निलंबित  बाराबंकी पुलिस प्रशासन नें धोखाधड़ी व जालसाजी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की पांच करोड़ बीस लाख रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत किया कुर्क हमारे प्रदेश के किसान आज उपज में महाराष्ट्र के केले को दे रहे टक्कर : मोनिका एस. गर्ग

गौवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त की तलाश मे जुटी पुलिस

 

 

रिपोर्ट/अब्दुल मोमिन

मसौली बाराबंकी। गौवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त की तलाश मे जुटी मसौली पुलिस ने बुलंद आवाज मे मुनादी कराकर 15 जुलाई तक हाजिर होने की नोटिस अभियुक्त के दरवाज़े पर चस्पा की है।
बुधवार की देर रात्रि वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला कसाईटोला निवासी गौवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त मो0 साकिर पुत्र मो0 शब्बीर के घर पर नोटिस चस्पा करते हुए बुलंद आवाज एव ढोल बजवाकर नोटिस तामिल करवाया। पुलिस की कार्यवाही से लोगो मे हड़कंप मच गया । अभियुक्त के वर्ष 2022 मे पशु क्रूरता एव गौ वध का मुकदमा दर्ज हुआ था। तब वांछित अभियुक्त फरार चल रहा था जिला प्रशासन के निर्देश पर हुई कार्यवाही मे अभियुक्त को 15 जुलाई के अंदर सरेन्डर करने के निर्देश दिये गये है ।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

387002
Total Visitors
error: Content is protected !!