Naradsamvad

[post-views]

राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित पूजा पाल को डीएम ने किया सम्मानित

— राष्ट्रपति से सम्मान पाकर जनपद लौटी पूजा पाल बनीं युवाओं की प्रेरणा

बाराबंकी। जनपद की होनहार बाल वैज्ञानिक पूजा पाल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के उपरांत मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूजा पाल की उपलब्धि को जनपद के लिए गौरव का क्षण बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी से साझा किए अनुभव

सम्मान समारोह के दौरान पूजा पाल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के अनुभवों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुए संवाद के अनुभव भी जिलाधिकारी के साथ साझा किए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनके नवाचार की सराहना की और आगे भी नवाचार के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

पूजा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिला मार्गदर्शन उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायी रहा, जिससे उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने का आत्मविश्वास प्राप्त हुआ।

डीएम ने भेजा था प्रस्ताव

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि पूजा पाल की प्रतिभा और नवाचार को देखते हुए उनके सम्मान के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जो आज राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के रूप में सामने आया। उन्होंने कहा कि पूजा पाल की सफलता यह सिद्ध करती है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण अंचल की बेटियां भी विश्वस्तरीय नवाचार कर सकती हैं।

युवाओं के लिए बनी प्रेरणा

जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा पाल की यह उपलब्धि जनपद के छात्र-छात्राओं को विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसी प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।

पूरे कार्यक्रम का वातावरण उत्साह और प्रेरणा से भरा रहा। पूजा पाल की यह सफलता न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह संदेश भी है कि नवाचार और संकल्प से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

476040
Total Visitors
error: Content is protected !!