Naradsamvad

[post-views]

अटल जन्म शताब्दी महोत्सव पर “मेरा गांव–मेरा तीर्थ” अभियान की कल होगी शुरुआत भाजपा नेता पंडित सिद्धार्थ अवस्थी मलौली में करेंगे रामचरितमानस अखंड पाठ

 

रामनगर बाराबंकी।अटल जन्म शताब्दी महोत्सव 2025 के अंतर्गत “मेरा गांव–मेरा तीर्थ” कार्यक्रम को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ अवस्थी ने मंगलवार की शाम महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2025 से रामचरितमानस का अखंड पाठ विधिवत प्रारंभ होगा। इसके पश्चात क्षेत्र के प्रतिष्ठित देवी-देवताओं के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम अनवरत रूप से चलते रहेंगे, जिससे गांव-गांव में सनातन संस्कृति की चेतना और आस्था का विस्तार होगा।

सिद्धार्थ अवस्थी ने कहा कि यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की अलख को घर-घर तक पहुंचाना, ग्रामीण समाज में संस्कारों को सुदृढ़ करना तथा सामाजिक एकता को मजबूत करना है। इसी क्रम में मंगलवार और शनिवार को क्षेत्र के छोटे-बड़े मंदिरों में सुंदरकांड पाठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का नियमित आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पौष मास शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि, बुधवार 31 दिसंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से श्री संकट मोचन पंचमुखी हनुमंत धाम, डंडी सन्यासी आश्रम, फत्तेपुरवा, मलौली, रामनगर (जनपद बाराबंकी) में श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारंभ होगा। गुरुवार 1 जनवरी 2026 को प्रातः 9 बजे से प्रतिष्ठित देवी-देवताओं का हवन-पूजन एवं पूर्णाहुति संपन्न की जाएगी।

इसके उपरांत अपराह्न 12 बजे से प्रभु की इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। समाजसेवा आकाश त्रिपाठी ने बताया इस कार्यक्रम का आयोजन इन्द्राणी सेवा संस्थान, रामनगर ग्राम्यांचल परिवार, हैदरगढ़, बाराबंकी द्वारा किया जा रहा है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

476098
Total Visitors
error: Content is protected !!