Naradsamvad

[post-views]

धान व्यापारी ने किसानों से की 7.52 लाख की ठगी, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

 

ग्राम पंचायत गुलरिहा के दर्जनों किसान  रामनगर बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील क्षेत्र में किसानों से धान खरीदने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मसौली थाना क्षेत्र की गुलरिहा ग्राम पंचायत के किसानों का आरोप है कि एक धान व्यापारी ने उनसे फसल खरीदी लेकिन भुगतान किए बिना फरार हो गया।किसानों के अनुसार, टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर निवासी रामजीत पुत्र हरिश्चंद्र नामक व्यापारी हर वर्ष की तरह इस साल भी गांव से धान खरीदने आया था। उसने किसानों से दो दिन में भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब तक किसी को पैसे नहीं मिले।किसानों के मुताबिक व्यापारी पर कुल ₹7,52,468 रुपये का बकाया है। इसमें सुमित कुमार के ₹25,100, राजू यादव के ₹87,942, राजेश कुमार के ₹43,928, भूपेंद्र के ₹82,000, रामसिंह चौहान के ₹40,000, राहुल के ₹2,02,000, अरविंद के ₹1,98,963, मूलचंद के ₹34,535, प्रदीप के ₹16,500 और पवन के ₹21,500 रुपये शामिल हैं।

भुगतान न मिलने से नाराज़ किसानों ने 14 अक्टूबर 2025 को व्यापारी की पिकअप गाड़ी (UP41 BT 8735) को गांव में रोक लिया और उसे बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज संजय यादव मौके पर पहुंचे और किसानों को 18 अक्टूबर तक भुगतान कराने का आश्वासन दिया था।

हालांकि किसानों का कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। किसानों ने चौकी इंचार्ज पर व्यापारी से मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि व्यापारी खुलेआम गांव में घूम रहा है और कथित तौर पर कहता है — “थाने पर डेढ़ लाख खर्च कर चुका हूं, पैसा नहीं दूंगा।”

किसानों ने इस मामले की शिकायत मसौली थाना, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से की है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल (आईजीआरएस) पर भी शिकायत दर्ज कराई है और अब न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि मामला उनकी जानकारी में नहीं था, लेकिन अब जांच कराई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि व्यापारी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसानों को उनका बकाया दिलाया जाएगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

210308
Total Visitors
error: Content is protected !!