Naradsamvad

[post-views]

बरेली उपद्रव पर मंत्री का कड़ा रुख: दोषियों को मिलेगी सख्त सजा – जेपीएस राठौर

अनुराग राजू मिश्रा (यूपी हेड)
#शाहजहांपुर।बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव को लेकर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सख्त रुख अपनाते हुए साफ कहा है कि अब नरमी का दौर खत्म हो चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि दंगा और अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
मंत्री राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि उपद्रव के दौरान किसी नागरिक को चोट पहुँची है तो दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोर दंड दिलाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और उपद्रवियों पर न केवल मुकदमा दर्ज होगा, बल्कि भविष्य में उन पर प्रतिबंध भी लगाया जाएगा। मंत्री जेपीएस राठौर का बयान-“बरेली में उपद्रव करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी; किसी आततायी को बख्शा नहीं जाएगा।”
मंत्री के इस बयान से साफ है कि सरकार इस बार पूरी तरह सख्त मूड में है और उपद्रवियों पर कार्रवाई किसी भी कीमत पर टाली नहीं जाएगी।आपकी राय में बरेली उपद्रव के दोषियों को क्या सजा मिलनी चाहिए?
कमेंट कर बताइए।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

476061
Total Visitors
error: Content is protected !!