संवाददाता-राहुल मिश्र
79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, राष्ट्रगान के बाद रखा गया 2 मिनट का मौन
अल्लाहगंज। आज़ादी का जश्न अल्लाहगंज में पूरी शान और देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया।
79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक की अल्लाहगंज शाखा में शाखा प्रबंधक संजय यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रगान गूंजा और शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया।इस मौके पर कैशियर गोल्डी, फील्ड ऑफिसर शोभित मिश्रा, गार्ड के.एस. राठौर, बीसी प्वॉइंट से प्रदीप सिंह, मिश्रा कंप्यूटर से राहुल मिश्रा, दीप व बैंक के अन्य सहकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति के नारे और तिरंगे की शान ने माहौल को रोमांचित कर दिया।































