Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति बाराबंकी के सुप्रसिद्ध मंदिर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या ने लोधेश्वर महादेव जी का रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण की कामना के साथ टेका माथा
[post-views]

प्रेस क्लव बनाये जाने की माँग को लेकर ऐप्जा ने विधायक को सौपा पत्र

रिपोर्ट-अनुराग राजू मिश्रा(जलालाबाद)

जलालाबाद ऑल इंडियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन ऐप्जा तहसील अध्यक्ष विमल गुप्ता के नेतत्व में क्षेत्र के पत्रकार विधायक हरिप्रकाश वर्मा से मिले और माँग पत्र देते हुये वताया की नगर में पत्रकारो को बैठने के लिये कोई स्थाई जगह नही है। जिस कारण सभी पत्रकारो को समाचार संकलन के लिये दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पत्रकारों ने तहसील प्रांगण में पत्रकारों के बैठने के लिये प्रेस क्लव हेतु जगह का प्रबंध कराये जाने की माँग की। जिस पर विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने शीघ्र प्रबंध कराये जाने का आश्वाशन दिया।इस दौरान ऐप्जा के जिला उपाध्यक्ष अशोक द्विवेदी जिला महासचिव अनुराग उर्फ राजू मिश्रा संरक्षक हरीश गुप्ता समाजिक संरक्षक प्रदीप मिश्रा तहसील महामंत्री अजीत मिश्रा तहसील उपाध्यक्ष संजीव गिहार कमल पाण्डेय आकाश मिश्रा कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता तहसील मीडिया प्रभारी सुमित गुप्ता सचिव प्रिंस गुप्ता सहित पत्रकार संतोष उपाध्याय देवेश अमरीक सिंह अंकित दीक्षित रामनिवास शर्मा करण गुप्ता समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

282919
Total Visitors
error: Content is protected !!