Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट में 565 अग्निवीर शामिल — 31 हफ़्तों की कठिन ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड ग्राम सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन उपस्थित व अन्य विभागों के कार्य नही करने तथा मासिक भत्ते की बढ़ोतरी की मांग को लेकर जताया विरोध केसरीपुर क्रॉसिंग का गेट बंद करके लाइन पर डाली गई गिट्टियां एक घण्टा आवागमन रहा बाधित हाइवे से लेकर रामनगर कस्बा तक लगता है रोज जाम ,राहगीर हो रहे परेशान तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन दो बाइको में टक्कर मारकर हुआ फरार, कानूनगो समेत चार घायल दो की हालत गम्भीर महादेवा कॉरिडोर में आ रही बाधाओं के निराकरण हेतु गठित हुई बहु शाखीय विशेषज्ञ समिति
[post-views]

ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी मनरेगा में लगा रही फ़र्ज़ी हाजिरी

रिपोर्ट-अश्वनी त्रिपाठी-सिरौली गौसपुर

महिला मेट,ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से दीमक की तरह मनरेगा को खा रहे आलाधिकारी

सिरौली गौसपुर- यूं तो कहे कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है लेकिन उनके आलाधिकारियों में इस जीरो टॉलरेंस का कोई खौफ नही दिख रहा है। जिले में मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। ब्लाक सिरौली गौसपुर में सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर मनरेगा के पैसे को दीमक की तरह मिलबांट कर खा रहे हैं। जबकि ऐसे मामलों को लेकर डीसी मनरेगा बी के त्रिपाठी द्वारा कई बार निर्देशित किया जा चुका है।बाबजूद इसके,मनरेगा में सेंधमारी रुकने कानाम नही ले रही है।


बीते 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा मास्टर रोल 215 में 9 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई जिसमें से 6 महिला श्रमिकों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में भारी सेंधमारी कर महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी महिला मेट के द्वारा लगाई जा रही है

 

मास्टर रोल 213 में 5 महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई जबकि फोटो में केवल 215 मास्टर रोल वाली ही फोटो लगा दी।इससे ये स्पष्ठ हो रहा है कि मनरेगा में महिला मजदूरों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर बीडीओ और सचिव के संरक्षण में ये खेल खेला जा रहा है। जिरोटालरेंस को चुनौती देकर ग्राम पंचायत सोधंवा में मनरेगा में खुलेआम भ्रष्टाचार पनप रहा है। जब इस मामले में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया इतना चलता है ब्लॉक तैनात सिरौली गौसपुर तैनात बीडीओ डीसी मनरेगा के निर्देशों को ठेंगा दिखा रही है यह वो वजह है कि उनकी ब्लॉक की 75% से अधिक ग्राम पंचायतों में मनरेगा में जमकर घपला बाजी की जा रही है।बीडीओ महोदया शाशन के निर्देशों के अनुसार अपनी ब्लॉक में जिरोटालरेंस नही लगा पा रही है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

283020
Total Visitors
error: Content is protected !!