रिपोर्ट-अश्वनी त्रिपाठी-सिरौली गौसपुर
महिला मेट,ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से दीमक की तरह मनरेगा को खा रहे आलाधिकारी
सिरौली गौसपुर- यूं तो कहे कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है लेकिन उनके आलाधिकारियों में इस जीरो टॉलरेंस का कोई खौफ नही दिख रहा है। जिले में मनरेगा में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। ब्लाक सिरौली गौसपुर में सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा फ़र्ज़ी हाजिरी लगाकर मनरेगा के पैसे को दीमक की तरह मिलबांट कर खा रहे हैं। जबकि ऐसे मामलों को लेकर डीसी मनरेगा बी के त्रिपाठी द्वारा कई बार निर्देशित किया जा चुका है।बाबजूद इसके,मनरेगा में सेंधमारी रुकने कानाम नही ले रही है।

बीते 5 अप्रैल को ग्राम पंचायत सोंधवा में महिला मेट ज्योति देवी द्वारा मास्टर रोल 215 में 9 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई जिसमें से 6 महिला श्रमिकों की फ़र्ज़ी हाजिरी लगाई गई है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में भारी सेंधमारी कर महिलाओं की फ़र्ज़ी हाजिरी महिला मेट के द्वारा लगाई जा रही है
































