बदायूं में दो घरों में अचानक लगी आग से वहां रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। नकदी और जरूरी दस्तावेज भी जले हैं। गांव वालों ने निजी संसाधनों से बमुश्किल हालात पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों परिवार सड़क पर आ चुके थे। हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का मु
.
हादसा हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में बुधवार शाम हुआ। यहां रहने वाले रामवरन के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं तो गांव वाले उस पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच आग ने पड़ोस में रहने वाले शिव सिंह के झोपड़ीनुमा घर को भी आगोश में ले लिया। इस पर वहां मौजूद परिवार के लोग जान बचाने के बाहर निकल भागे।
वहीं गांव के लोगों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। हादसे की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है। हल्का लेखपाल ने भी घटनास्थल का मुआयना कर प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंपी है।