Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Two huts caught fire in Badaun | बदायूं में दो झोपड़ियों में लगी आग: अनाज, कपड़े और नकदी जलकर राख, दो परिवार बेघर – Badaun News



बदायूं में दो घरों में अचानक लगी आग से वहां रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। नकदी और जरूरी दस्तावेज भी जले हैं। गांव वालों ने निजी संसाधनों से बमुश्किल हालात पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों परिवार सड़क पर आ चुके थे। हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का मु

.

हादसा हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में बुधवार शाम हुआ। यहां रहने वाले रामवरन के झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटें उठने लगीं तो गांव वाले उस पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच आग ने पड़ोस में रहने वाले शिव सिंह के झोपड़ीनुमा घर को भी आगोश में ले लिया। इस पर वहां मौजूद परिवार के लोग जान बचाने के बाहर निकल भागे।

वहीं गांव के लोगों ने निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों घरों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, नकदी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। हादसे की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है। हल्का लेखपाल ने भी घटनास्थल का मुआयना कर प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंपी है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251679
Total Visitors
error: Content is protected !!