Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

Goldmedal Mobile Showroom Design Details; Dilip Chhabria | Auto Expo 2025 | ₹18 करोड़ में बनी तीन तरफ से खुलने वाली बस: ये चलता-फिरता शोरूम, ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया


नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक मॉडर्न शोरूम अनवील किया है, जिसे शोरूम ऑन व्हील्स बताया जा रहा है। रिनाउंड ऑटोमोटिव डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने इस अल्ट्रा-प्रीमियम शोरूम को डिजाइन किया है, जिसका उद्देश्य गोल्डमेडल के इनोवेटिव इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन को देशभर के कस्टमर्स के पास ले जाना है।

₹18 करोड़ से ज्यादा से बनी यह बस तीन तरफ से खुलती है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसे बनाने में उसी मैथेड का इस्तेमाल किया गया है, जो एयरबस और बोइंग एयरक्रॉफ्ट बनाने में किया जाता है। इसके साथ ही इसे बनाने से पहले 5000 अलग-अलग डिजाइन में काम किया गया है, जिसके बाद यह डिजाइन फाइनल की गई है।

वर्ड क्लास इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन प्रोवाइड हमारी प्रतिबद्धता गोल्डमेडल इलेक्ट्रिकल्स के डॉयरेक्टर किशन जैन ने कहा – हमारा गोल गोल्डमेडल ब्रांड को एक ऐसे तरीके से पेश करना है, जो अनपैरल हो। यह मोबाइल शोरूम हमारे कन्वीनियंस और इनोवेशन से वर्ड क्लास इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशन प्रोवाइड करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

गोल्डमेडल के साथ यह कोलैबोरेशन मील का पत्थर DC2 मर्करी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर दिलीप छाबड़िया ने कहा – यह बस गोल्डमेडल के साथ हमारे कोलैबोरेशन में एक गौरवपूर्ण मील का पत्थर है। यह बस देखने में इतनी आकर्षक और हैरान करने वाली है कि लोग इसे देखकर दंग रह जाते हैं। इस रिजल्ट को पाने के लिए डिजाइन की प्रोसेस को पूरी तरह से नए तरीके से सोचा और बनाया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251804
Total Visitors
error: Content is protected !!