Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने फाल्गुनी मेले में निरीक्षण कर दिए खान पान व मिठाई के दुकानदारों को कड़े निर्देश फाल्गुनी मेला के प्रथम सोमवार को लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुँचें हजारों श्रद्धालुओं ने लगाए बम भोले के जयकारे-उमड़ी आस्था की भीड़ रामनगर के बडनपुर डीपो के पास अवैध रूप से चल रही मिट्टी बालू खनन तहसील प्रशासन बेखबर एमएलसी अंगद सिंह ने 60 ट्राई साइकिल, 10 व्हील चेयर और 5 जोड़ी बैसाखी दिव्यांगों को किये वितरण जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का किया औचक निरीक्षण-खामियों को देखकर लगाई फटकार,खराब पड़ी डेंटल मशीन को सही कराने के दिये निर्देश.. डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई डी0सी0डी0सी0 कमेटी की बैठक
[post-views]

The mother took revenge by killing her daughter-in-law’s brother | बहू के भाई की हत्या कर मां ने बदला लिया: तलाक के बाद बेटे ने कर ली थी खुदकुशी, चाकू के 8 वार से आंतें बाहर निकालीं, अंगुलियां भी काटीं – Gujarat News


मां ने इंस्टाग्राम पर दी थी धमकी- ‘हमारा एक गया, तुम्हारा भी एक जाएगा।

गुजरात में राजकोट के सर गांव में शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे एक युवक का हत्या किया शव मिला था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक गिरीश राठौड़ अपनी मां के ऑपरेशन के लिए रामोद जाने को सरधार गांव से निकलकर सर गांव पहुंचा था, जहां चाकू के 8 वार करके उसकी

.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक गिरीश राठौड़ की हत्या उसकी बहन की पूर्व सास सोनलबेन उर्फ ​​सालुबेन सोहलिया (उम्र 50) ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर की थी। इसलिए पुलिस ने नाबालिग और महिला आरोपी दोनों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मां के बेटे ने तलाक से दुखी होकर सुसाइड कर लिया था। इसीलिए मां ने बेटे की मौत का बदला बहू के भाई को मारकर लिया।

आरोपी मां ने 2 नाबालिग के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया था राजकोट शहर एसीपी साउथ भावेश जाधव ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को सर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जांच करने पर पता चला कि शव गिरीश दिलीपभाई राठौड़ (उम्र 32) का था, जो सरदार बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिकल की दुकान चलाता था। गिरीश अपनी मां लाभुबेन से फोन पर बात करने के बाद उनकी आंख की सर्जरी कराने के लिए सरधार गांव से रामोद जाने के लिए बाइक से जा रहा था।

इसी दौरान रास्ते में सर गांव के पास उसे रोक लिया गया और उसके पेट, सिर और हाथ समेत शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर 8 वार करके उसकी हत्या कर दी गई। लगातार चाकू के 8 वार करने के कारण मृतक की आंतें भी बाहर आ गई थीं। मृतक युवक गिरीश की अंगुलियां भी काट दी गई थीं। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक गिरीश राठौड़ की हत्या उसकी बहन की पूर्व सास सोनलबेन उर्फ ​​सालुबेन सोहलिया (उम्र 50) ने दो नाबालिगों के साथ मिलकर की थी। इसलिए पुलिस ने नाबालिग और महिला आरोपी दोनों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की।

मां ने इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लाइव होकर बदला लेने को कहा था हत्या करने का कारण बदला लेना था। गिरीश राठौड़ की हत्या में उसकी बहन की पूर्व सास सोनल उर्फ सालू सोहालिया (50 वर्ष) समेत 2 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस को आरोपी सोनल से पूछताछ करने पर पता चला कि सोनल के बेटे अजय ने पत्नी जयश्री से तलाक के बाद डेढ़ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी।

इकलौते बेटे को खोने से दुखी मां सोनल ने बेटे के वियोग में हत्या करने का फैसला किया। वह अक्सर इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लाइव होकर बदला लेने की रट लगाती थी। 18 जनवरी को उसने योजना बनाई और जयश्री के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। सोनल ने बेटे के खोने के गम में उसकी याद में अपने हाथ पर उसकी तस्वीर का टैटू बनवाकर ‘मारो सावज’ लिखवाया था।

मां ने बेटे की याद में याद में अपने हाथ पर उसकी तस्वीर का टैटू बनवाकर ‘मारो सावज’ लिखवाया था।

मां ने बेटे की याद में याद में अपने हाथ पर उसकी तस्वीर का टैटू बनवाकर ‘मारो सावज’ लिखवाया था।

मां की धमकी- ‘हमारा एक चला गया है, इसलिए तुम्हारा भी एक जाएगा’ पत्नी जयश्री से तलाक होने के बाद डेढ़ महीने पहले बेटे अजय ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसकी मां सोनल लगातार अपने बेटे की जुदाई के गम में रहती थी और अपने इकलौते बेटे को खो देने के कारण अपने हाथ पर बेटे की फोटो के साथ ‘मारो सावज’ लिखा टैटू गुदवा लिया था।

इतना ही नहीं, आरोपी सोनलबेन लगातार इंस्टाग्राम पर लाइव होकर दोहरा रही थी कि वह अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहती है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी सोनलबेन ने पहले मृतक युवक गिरीश की मां लाभुबेन को धमकाते हुए कहा था कि, ‘हममें से एक गया है, तो तुममें से भी एक जाएगा…!’



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1251675
Total Visitors
error: Content is protected !!