Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Illegal construction in front of the mazaar, VDA sealed it | मजार के सामने अवैध निर्माण, वीडीए ने किया सील: चौक थाने के समीप बिना नक्शा पास कराए निर्माण पर वीडीए ने की कार्रवाई – Varanasi News The mother took revenge by killing her daughter-in-law’s brother | बहू के भाई की हत्या कर मां ने बदला लिया: तलाक के बाद बेटे ने कर ली थी खुदकुशी, चाकू के 8 वार से आंतें बाहर निकालीं, अंगुलियां भी काटीं – Gujarat News Sandeep Dikshit Vs Arvind Kejriwal; BJP VS AAP Congress Alliance | Election 2025 | ‘AAP ही BJP को जितवाती है, हरियाणा-गुजरात देख लो’: संदीप दीक्षित बोले- राहुल से अनबन नहीं, उनके चाहे बिना टिकट नहीं मिलता Two huts caught fire in Badaun | बदायूं में दो झोपड़ियों में लगी आग: अनाज, कपड़े और नकदी जलकर राख, दो परिवार बेघर – Badaun News Jammu Kashmir Rajouri Mysterious Deaths; Badhaal Village | Containment Zone | जम्मू-कश्मीर के बधाल में रहस्यमयी बीमारी से 17 मौतें: 3 नए मरीज मिले, गांव अब कंटेनमेंट जोन; भीड़ पर रोक, खाना-पीना प्रशासन देगा Imran Khan PTI Leadership Crisis; Al-Qadir Trust Case | Bushra Bibi | नवाज वापस आ गए, तो इमरान की भी वापसी पक्की: पाकिस्तानी फौज की नरमी जरूरी, नहीं तो रिहाई मुश्किल
[post-views]

UP STF Sunil Kumar Martyr | Shami Kagga Gang Encounter Officer Name | 4 बदमाशों का एनकाउंटर करने वाले STF इंस्पेक्टर शहीद: शामली में गोली लगने से छलनी हो गया था लिवर, 50 लाख और नौकरी का ऐलान – Meerut News


यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार को शहीद हो गए। सोमवार (20 जनवरी) की रात सुनील कुमार और उनकी टीम ने शामली में कग्गा गैंग के 4 बदमाशों का एनकाउंटर किया था। मुठभेड़ में इंस्पेक्टर के पेट में दो गोली लगी थी।

.

सुनील कुमार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया, जहां सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने कहा- गोली से लिवर, गाल ब्लेडर और पेट में खून की बड़ी नस (IVC) में चोटें बहुत गंभीर थीं। लिवर डैमेज हो गया था। ब्लड प्रेशर भी ऊपर-नीचे हो रहा था।

आखिरकार 36 घंटे जिंदगी-मौत से लड़ने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अंतिम सांस ली। उनका 2030 में रिटायरमेंट था।

एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा कि इंस्पेक्टर की मौत की सूचना के बाद एक टीम को गुरुग्राम भेजा गया है। गुरुग्राम में पोस्टमॉर्टम होगा। अंतिम संस्कार गांव में होगा।

सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी है। कहा, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। शहीद के परिजनों को 50 लाख की मदद की जाएगी। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। एक सड़क का नामकरण भी शहीद सुनील कुमार के नाम पर किया जाएगा।

इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के रहने वाले थे।

इंस्पेक्टर सुनील मेरठ के रहने वाले थे।

मेरठ के रहने वाले थे इंस्पेक्टर सुनील इंस्पेक्टर सुनील मेरठ में इंचौली के मसूरी गांव के रहने वाले थे। उनके पिता चरण सिंह और माता का निधन हो चुका है। बड़े भाई अनिल काकरान गांव में खेती करते हैं। परिवार में पत्नी मुनेश, बेटा मंजीत उर्फ मोनू, और बेटी नेहा हैं। दोनों बच्चों की शादी हो चुकी है।

ये इंस्पेक्टर सुनील का मेरठ में घर है। शहादत की खबर पाकर रिश्तेदार और गांव के लोग पहुंचे।

ये इंस्पेक्टर सुनील का मेरठ में घर है। शहादत की खबर पाकर रिश्तेदार और गांव के लोग पहुंचे।

1 सितंबर, 1990 को यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का गठन होने के बाद उन्होंने 1997 में मानेसर, हरियाणा में कमांडो कोर्स किया। 1 जनवरी, 2009 को सुनील ने STF जॉइन किया। 16 साल से वह STF में ही थे।

सुनील कुमार 7 अगस्त, 2002 को हेड कॉन्स्टेबल के पद पर प्रमोट हुए। 13 मार्च, 2008 को फतेहपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर ने अपनी जान की बाजी लगा दी थी। इसके लिए उन्हें 16 सितंबर, 2011 को आउट आफ टर्न प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल से PAC में प्लाटून कमांडर बना दिया गया। 22 अप्रैल, 2020 को दलनायक के पद पर प्रमोट हुए थे।

शामली में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार। साथी पुलिसकर्मी उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए थे।

शामली में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से घायल इंस्पेक्टर सुनील कुमार। साथी पुलिसकर्मी उन्हें मेदांता अस्पताल ले गए थे।

कई बड़े एनकाउंटर किए

  • 2008 में 5 लाख के इनामी बदमाश अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया और 50 हजार के इनामी उमर केवट को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
  • 2012-13 में मेरठ यूनिट में रहते हुए 1-1 लाख के इनामी सुशील उर्फ मूंछ, बदन सिंह उर्फ बद्दो और भूपेंद्र बाफर को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
  • 24 जून, 2019 को सवा लाख रुपए के इनामी अपराधी आदेश बालियान निवासी भौरा कलां को मुठभेड़ में ढेर किया।
  • 04 मई, 2023 को मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एसटीएफ टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना को मार गिराया।
  • 14 दिसंबर, 2024 को एसटीएफ और स्पेशल सेल दिल्ली की संयुक्त टीम ने मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में हाशिम बाबा गैंग के शूटर 50 हजार के इनामी अनिल उर्फ सोनू उर्फ मटका को मार गिराया। इस मुठभेड़ में भी सुनील कुमार का खास योगदान रहा।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में अवैध शस्त्रों की तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में अवैध शस्त्रों की तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

अब शामली मुठभेड़ की 4 तस्वीरें देखिए-

वारदात के बाद एनकाउंटर स्पॉट की जांच करते STF के कर्मचारी।

वारदात के बाद एनकाउंटर स्पॉट की जांच करते STF के कर्मचारी।

मारे गए चारों बदमाश इसी कार से जा रहे थे।

मारे गए चारों बदमाश इसी कार से जा रहे थे।

पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे और पिस्टल बरामद किए हैं।

पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे और पिस्टल बरामद किए हैं।

गोलियां कार में जाकर लगीं।

गोलियां कार में जाकर लगीं।

बिना बुलेटप्रूफ जैकेट के 2 किमी पीछा किया, 40 मिनट में 50 राउंड फायरिंग

इंस्पेक्टर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे चौसाना रोड पर घेराबंदी किए थे। उन्हें अरशद के मूवमेंट की टिप मिली थी। रात करीब 2 बजे हरियाणा की तरफ से सफेद रंग की ब्रेजा कार आती दिखाई दी।

पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी से गाड़ी रोकने का इशारा किया। पुलिस से करीब 150 मीटर पहले ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी में मौजूद अरशद ने ड्राइविंग सीट पर बैठे सतीश से कहा- पुलिस का घेरा है। जितनी जल्दी हो सके…गाड़ी भगा लो। इसके बाद सतीश ने स्टेयरिंग घुमाकर गाड़ी चौसाना की तरफ दौड़ा दी।

अरशद अपने साथियों के साथ इसी सफेद ब्रेजा से भागने का प्रयास कर रहा था।

अरशद अपने साथियों के साथ इसी सफेद ब्रेजा से भागने का प्रयास कर रहा था।

गाड़ियां दौड़ती रहीं, डेड पॉइंट पर बदमाश फंसे इधर, इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने भी पुलिस टीम के साथ पीछा करना शुरू किया। अरशद आगे-आगे, पुलिस पीछे-पीछे थी। 2 Km तक लुकाछिपी का खेल चलता रहा। उदपुर भट्‌टे के पास रोड एक तरफ मुड़ी थी। बदमाश यहां तक पहुंचे, मगर रास्ता आगे बंद था।

अरशद के साथ कार में मौजूद बदमाश कार से बाहर नहीं आए, अंदर ही बैठे रहे। वह सोच ही रहे थे कि अब क्या करना है? तब तक पीछे से STF पहुंच गई।

अब सुनील गाड़ी से उतरकर अटैकिंग पोजिशन में आ गए। उन्होंने गाड़ी के साइड में खुद को छिपाया और बदमाशों की लोकेशन लेने लगे। उन्होंने बदमाशों से हथियार छोड़कर बाहर आ जाने के लिए कहा। बदमाशों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

इसी बीच अरशद और बाकी बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। कुछ गोलियां सुनील की गाड़ी पर आकर लगीं। पुलिस ने भी बदमाशों की तरफ गोलियां चलाई। बदमाश इतने एक्सपर्ट थे कि उनकी गोलियां पुलिस वालों के बिल्कुल नजदीक से निकल रही थीं। तभी दो गोली इंस्पेक्टर सुनील के पेट में आकर धंस गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

कार के अंदर से डेडबॉडी निकाली गईं। सीट पर भी गोलियां धंसी हुई मिली हैं।

कार के अंदर से डेडबॉडी निकाली गईं। सीट पर भी गोलियां धंसी हुई मिली हैं।

ड्राइवर सतीश गाड़ी छोड़कर पिस्टल से गोली चलाते हुए भागा टीम लीडर को गिरते देखकर पुलिस वालों ने तेजी से घेराबंदी करना शुरू किया। इतने में अंधेरे में एक शख्स अरशद गाड़ी की ड्राइविंग सीट से उतरकर भागता हुआ दिखा। वह पिस्टल से गोली चला रहा था। STF ने उस बदमाश को पीछे की तरफ से घेरा, ताकि वह भाग न सके।

40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी के बाद अचानक बदमाशों की तरफ से गोली चलना बंद हो गईं। इसके बाद STF और पुलिस टीम ने माइक पर अनाउंसमेंट किए। मगर कोई जवाब नहीं आया। पुलिस अपनी-अपनी लोकेशन से बाहर आकर आहिस्ता-आहिस्ता बदमाशों की तरफ बढ़ने लगी। करीब जाकर देखा तो कार के अंदर 3 बदमाश लहूलुहान पड़े मिले। पुलिस ने देखा कि उनकी सांसें थम चुकी हैं।

ड्राइविंग सीट छोड़कर भागा सतीश कुछ दूरी पर मिला पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए चारों बदमाशों की पहचान की। इनमें सहारनपुर निवासी अरशद, हरियाणा सोनीपत निवासी सतीश, करनाल निवासी मंजीत उर्फ ढिल्ला और करनाल निवासी मनबीर शामिल हैं। ड्राइवर सीट छोड़कर भागा सतीश कुछ दूर सड़क किनारे पड़ा मिला था। बदमाशों के एनकाउंटर में ढेर होने की जानकारी पुलिस टीम ने लखनऊ DGP ऑफिस और STF मुख्यालय को भेजी।

पुलिस ने बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं पहनी अरशद पर 1 लाख का इनाम था। STF उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार को लोकेशन मिलने के बाद STF के 10 पुलिसकर्मी 2 गाड़ी में बदमाशों का पीछा कर रहे थे। बदमाश कारबाइन के अलावा दो पिस्टल, दो तमंचे और एक देसी बंदूक भी लिए हुए थे। बदमाशों के पास हथियार होने का अंदाजा पुलिस को नहीं था। इसलिए किसी ने बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं पहनी। यही वजह रही कि बदमाशों द्वारा की गई अचानक फायरिंग में इंस्पेक्टर सुनील कुमार बच नहीं पाए औैर उनके पेट में गोली लग गईं।

अब अरशद के गैंग संभालने की कहानी पढ़िए…

2021 से अरशद ने संभाली गैंग की कमान मुकीम काला की मौत के बाद अरशद ने पूरा गैंग संभाला। इसके बाद करीब 20 से 25 लूट, हत्या और गैंगस्टर की वारदातों को अंजाम दिया। उसने हरियाणा, दिल्ली, वेस्ट यूपी के कई और लोगों को गैंग में जोड़ना शुरू किया। इसके बाद अपने हिसाब से पूरा नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, अरशद ने गैंग में मुकीम गिरोह के सदस्य, रिजवान, वाजिद, सादर, हैदर, महताब,अकबर,नीरज, फरमान, हारुण, आसिफ, मुंशाद, बेशर और अजरू को शामिल किया था। पूरी कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये फोटो करनाल निवासी मनबीर की है। वह हरियाणा में करनाल के घरौंदा थाना क्षेत्र के पीर बड़ौली गांव का रहने वाला था।

ये फोटो करनाल निवासी मनबीर की है। वह हरियाणा में करनाल के घरौंदा थाना क्षेत्र के पीर बड़ौली गांव का रहने वाला था।

——————————–

ये खबर भी पढ़ें :-

यूपी STF ने एक साथ 4 बदमाश मार गिराए:शामली में 40 मिनट चला एनकाउंटर, 30 राउंड फायरिंग; इंस्पेक्टर को भी कई गोली लगी

यूपी के शामली में STF ने चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। सोमवार देर रात 2 बजे STF ने मुखबिर की सूचना पर कार से जा रहे चार बदमाशों को घेर लिया, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाब में STF ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से 30 राउंड फायरिंग हुई। 40 मिनट तक मुठभेड़ चली। इस दौरान STF टीम को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में तीन गोलियां लगीं। इसके बाद STF ने 1 लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों को गोली मार दी। पढ़ें पूरी खबर

————————

यह खबर भी पढ़िए…

विदेशी महिला को युवक ने ट्रेन में किया परेशान:टूरिस्ट ने उसी के साथ बनाया सेल्फी वीडियो, वह हंसता रहा; ताजमहल देखने निकली थी

भारत घूमने निकली विदेशी महिला टूरिस्ट को एक युवक ने काफी परेशान किया। महिला ने इस बारे में अपना अनुभव साझा करने के लिए सेल्फी वीडियो बनाया। खास बात यह कि वीडियो में विदेशी टूरिस्ट ने उसे परेशान कर रहे युवक को भी शामिल किया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1085655
Total Visitors
error: Content is protected !!