नंद किशोर गुर्जर ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को पत्र।
गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा वापस लिए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है। विधायक ने इस कदम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपमान बताया है।
.
गुर्जर ने कहा कि बालियान न केवल पश्चिम उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में भी बड़े नेता हैं। उन्होंने भाजपा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा की गई हिंसा में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। किसान उन्हें विशेष रूप से पसंद करते हैं और पश्चिमी क्षेत्र के लोग उनके नाम पर एकजुट होकर मतदान करते हैं।
विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बालियान के समर्थकों, किसानों और 36 बिरादरी के लोगों में इस फैसले को लेकर आक्रोश है, जो ज्वालामुखी बन सकता है। गुर्जर ने सरकार से बालियान की सुरक्षा बहाल करने की मांग की है, जिससे उनका सम्मान वापस लौट सके।