जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक कोचिंग टीचर द्वारा 13 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। चुरकी बाईपास स्थित कोचिंग सेंटर में 9 जनवरी को शाम 4:30 बजे हुई इस घटना में शिक्षक दिलीप सिंह ने कक्षा 8 की छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ दुष्क
.
छात्रा किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जब पीड़िता का पिता कोचिंग सेंटर पहुंचा, तो आरोपी शिक्षक और उसके दो साथियों – अंकित और अरण्य ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
पीड़ित पिता ने उरई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और आरोपी शिक्षक दिलीप सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी शिक्षक और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।