हमीरपुर में उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसोसिएशन के बैनर तले आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। वर्कर्स ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। संगठन ने बताया कि 23 दिसंबर को भी इन समस्या
.
प्रमुख मांगों में कर्मचारियों का वेतन बिना स्पष्टीकरण और नोटिस के न रोकने, मौदहा, गोहाण्ड और सुमेरपुर में तैनात एएनएम का बकाया वेतन तत्काल जारी करने की मांग शामिल है। इसके अलावा, कुरारा में तैनात कैंसर पीड़ित एएनएम का डेढ़ साल पहले स्वीकृत मेडिकल क्लेम का भुगतान करने की मांग भी प्रमुख है।
3 फरवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा
संगठन के अध्यक्ष रामजीवन सोनी ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो 3 फरवरी से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। इस अनशन में बेसिक हेल्थ वर्कर्स के साथ-साथ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ और संगनी वर्कर एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे। वर्कर्स ने स्पष्ट किया कि अनशन की स्थिति में सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।