इटावा के बसरेहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, विश्व हिंदू परिषद और अपना दल (एस) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. विकास सचान की देखरेख में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन खंड
.
शिविर में कुल 249 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया, जिनमें 21 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। इन मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन इसी माह बाला जी हॉस्पिटल, सुंदरपुर रोड, इटावा में निशुल्क किया जाएगा। यह ऑपरेशन जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से डॉ. एस.के. दुबे, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. योगेश और डॉ. तपस्या की टीम द्वारा किए जाएंगे।
कार्यक्रम में डॉ. के.के. सक्सेना (चेयरमैन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी), डॉ. हरिशंकर पटेल (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अपना दल-एस) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर की सफलता में बाला जी आई हॉस्पिटल की टीम, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बसरेहर शाखा के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।