उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पानन कुइयां निवासी स्व. राम भवन के दो पुत्र संदीप और धीरेंद्र शुक्ल की कार दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों भाई अपनी स्वर्गवासी बहन निधि
.
विधायक ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। मृतकों की मां और तीन छोटी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। धीरेंद्र की पत्नी को जब से पति की मृत्यु की खबर मिली है, वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। उनकी 2 वर्षीय बच्ची अब अनाथ हो गई है। बहनें विलाप करते हुए कह रही हैं कि अब वे किसे राखी बांधेंगी और किसके सहारे जीवन यापन करेंगी।
दुख की बात यह है कि मृतकों का एक भाई कुलदीप पिछले तीन महीने से चंडीगढ़ जेल में बंद है। वह वहां ऑटो चलाता था और एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में हुए विस्फोट के मामले में आरोपी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने संयुक्त जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।