डीएम ने बैठक में किसान सम्मान निधि को लेकर विशेष निर्देश दिए।
बहराइच में किसानों की समस्याओं और कृषक उत्पादक संगठनों की समीक्षा बैठक में डीएम मोनिका रानी ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को किसानों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
.
डीएम ने एफपीओ को प्राकृतिक और जैविक खेती के माध्यम से आय बढ़ाने का सुझाव दिया। साथ ही महिला समूहों को पशुपालन और जैविक खेती से जोड़ने के निर्देश दिए। एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव को किसान दिवस की बैठकों में उपस्थित रहने और एग्रीजंक्शन, पशुपालन और मत्स्य पालन योजनाओं के आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने को कहा।
विशेष रूप से, शिवपुर बरदहा के किसान गिरधारी लाल के खेत की पैमाइश का मामला उठा, जिस पर तहसीलदार और बीडीओ नानपारा को अगली किसान दिवस बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
एक सप्ताह में करनी होगी फॉर्मर रजिस्ट्री महत्वपूर्ण निर्णय के तहत 31 जनवरी 2025 तक सभी ग्रामों में कृषि और राजस्व विभाग के कर्मियों को चौपाल लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने को कहा गया है। एफपीओ के सदस्यों को एक सप्ताह के भीतर फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश सीडीओ मुकेश चन्द्र ने भी बैठक में शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।