Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Firing between lawyers Kaiserbagh intersection Lucknow Two Injured KGMU Admitted | लखनऊ के कैसरबाग तिराहे पर अधिवक्ताओं में फायरिंग: दो को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में हंगामा; छह महीने पुरानी रंजिश में डब्बू सिंह और साकिब के बीच फिर भिड़ंत – Lucknow News जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने दिए औषधि वितरण और भंडारण की जांच के निर्देश रेलवे ट्रैक के पास उठीं आग की भयंकर लपटें, मची खलबली, ट्रेनें रोकीं सपा नेता बोले– ‘मैं बेगुनाह हूँ’, युवक पर जानलेवा हमला, छह पर केस दर्ज विश्व कछुआ दिवस पर हुई प्रतियोगितायें व युवाओं ने किया कछुआ नर्सरी का भ्रमण। बियर फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे, मजदूरो को अज्ञात वाहन ने बाइक मे टक्कर मारी दो सगे घायल
[post-views]

There was uproar in the organization after the death of the teacher due to cold | ठंड से शिक्षक की मौत के बाद संगठन में उबाल: विशिष्ट बीटीसी संगठन ने शिक्षकों की उपस्थिति वापस लेने की मांग की – Lucknow News



संतोष तिवारी, अध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी

कड़ाके की ठंड में शिक्षकों को अनिवार्य रूप से विद्यालय में उपस्थित रहने के प्रशासनिक आदेश ने एक बड़ी घटना को जन्म दिया। नगरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उरैनी के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद (55) की बुधवार सुबह स्कूल पहुंचने के तुरंत बाद मौत हो गई

.

बताया जा रहा है कि राधेश्याम प्रसाद सुबह बाइक से स्कूल पहुंचे और जैसे ही बाइक से उतरे अचानक गिर पड़े। सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) नगरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राधेश्याम प्रसाद 2004 बैच के विशिष्ट बीटीसी शिक्षक थे और अपने समर्पण व कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे।

इस घटना के बाद शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक शिक्षक के घर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही तमाम शिक्षक अस्पताल पहुंचे।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. गनश्याम चौबे ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन के संवेदनहीन आदेश की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “क्या ठंड का असर केवल बच्चों पर पड़ता है? क्या शिक्षक इससे अछूते रहते हैं?” उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि मौसम को देखते हुए शिक्षकों की उपस्थिति से संबंधित आदेश तत्काल वापस लिया जाए।

गौरतलब है कि प्रशासन ने आठवीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी का आदेश दिया है, लेकिन शिक्षकों को विभागीय कार्यों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य किया है। डॉ. चौबे ने इस आदेश को अव्यावहारिक और शिक्षकों के लिए असुरक्षित बताया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने सरकार से शिक्षकों को उपस्थिति से छूट देने की मांग की।



Source link

Loading

अन्य खबरे

Firing between lawyers Kaiserbagh intersection Lucknow Two Injured KGMU Admitted | लखनऊ के कैसरबाग तिराहे पर अधिवक्ताओं में फायरिंग: दो को लगी गोली, ट्रॉमा सेंटर में हंगामा; छह महीने पुरानी रंजिश में डब्बू सिंह और साकिब के बीच फिर भिड़ंत – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1819095
Total Visitors
error: Content is protected !!