गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर।
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज (GSVM), कानपुर के पैथोलाजी विभाग में अब कैंसर जैसी बीमारी की भी जांच संभव होगी। कैंसर की मार्कर के साथ ही साइटोलाजी और ब्लाक जांच की सुविधा शुरू होगी।
.
सटीक और सही जांच के लिए विभाग में एडवांस वाली मशीन मंगाई गई है। ये मशीन सभी प्रकार के फ्लूड की जांच कर कैंसर के कारक का पता लगाने में मददगार होगी। मशीन से कैंसर की त्रिस्तरीय जांच होगी। साथ ही प्राथमिक चरण पर ही फ्लूड की जांच कर कैंसर के कारकों का पता लगाया जा सकेगा।
गर्भवती की जांच की भी होगी सुविधा
पैथोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह ने बताया कि अब यहां पर गर्भवती महिलाओं के लिए भी संपूर्ण हार्मोनल जांच की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआत होने से मेडिकल छात्र-छात्राओं को शोध में भी काफी मदद मिलेगी।
उन्हें जो भी जांच चाहिए होगी उसका पूरी डाटा यहां से मिल जाया करेंगा। अभी तक पैथोलॉजी में कैंसर की मैन्युअल मार्कर जांच ही हो रही थी। आटोमेटिक मशीन की मदद से त्रिस्तरीय जांच होने पर फेफड़े या शरीर के किसी भी भाग में पनप रहे कैंसर के कारक, फ्लूड की जांच साइटोलाजी और ब्लाक स्तर पर भी की जाएगी।
प्राथमिक चरण में ही कैंसर पकड़ा जा सकेगा
उन्होंने बताया कि इस मशीन के आने के बाद प्राथमिक चरण में ही कैंसर पकड़ा जा सकेगा और रोगियों की स्थिति गंभीर होने से रोका जा सकेगा। शोध के लिए 500 मरीजों को चिह्नित भी किया जा चुका है और उनके सैंपल जुटाए जा रहे हैं।
केवल एसजीपीआई और एम्स में है सुविधा
प्रदेश में अभी ये मशीन एसजीपीजीआई और एम्स में ही है। जीएसवीएम की पैथोलॉजी विभाग में हार्मोनल जांच में अभी तक थायराइड की ही सुविधा है। जल्द ही उसको विस्तारित करके गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की हार्मोनल जांच की सुविधा दी जा सकेगी।